Fatehpur Bus Accident : फतेहपुर में सवारियों से भरी बस पलटी कई घायल.!
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 24 Dec 2022 12:34 PM
- Updated 10 Nov 2023 02:51 AM
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में शनिवार सुबह एक प्राइवेट बस ट्रक की टक्कर से अनियंत्रित होकर पलट गई.बस में करीब 17 लोग सवार थे.हालांकि किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है, पांच लोगों को चोटें आईं हैं,लेकिन सभी घायल खतरे से बाहर हैं.हादसा हुसैनगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत हुआ है.
Fatehpur Accident News : यूपी के फतेहपुर में शनिवार को सवारियों से भरी बस पलट गई. गनीमत रही की हादसे में किसी की जान नहीं गई. बस में करीब 17 लोग सवार थे. पांच लोगों को चोटें आईं,हालांकि कोई गम्भीर रुप से घायल नहीं है. सभी खतरे से बाहर हैं.
जानकारी के अनुसार एक प्राइवेट बस दिल्ली से फतेहपुर के यात्रियों को लेकर आ रही थी. दिल्ली से लौटे अधिकांश लोग फतेहपुर के लखनऊ बाईपास चौराहे में उतर गए थे.
हुसैनगंज औऱ हथगाम क्षेत्र के क़रीब 17 लोग बस में बचे थे. बस जैसे ही हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हथगाम हुसैनगंज मार्ग में बजरंगापुर गांव के समीप पहुँचीं तो उसकी ट्रक से टक्कर हो गई, जिसके चलते बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई. स्थानीय राहगीरों ने सवारियों को दुर्घटनाग्रस्त बस से निकाल कर दूसरे वाहनों में बिठाया.
दर्दनाक हो जाता मंजर..
बस जिस तरह से पलटी थी, उसको देखकर सभी की रुह कांप गई, गनीमत रही कि बस की बॉडी ज्यादा छतिग्रस्त नहीं हुई, अन्यथा घटनास्थल का मंजर बेहद दर्दनाक हो जाता.
सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँचीं, क्रेन के सहारे बस को बाहर निकाला गया.
ये भी पढ़ें- Fatehpur Malwa Accident : फतेहपुर में बड़ा सड़क हादसा हाईवे में एक के बाद एक कई वाहन टकराए रेस्क्यू जारी
ये भी पढ़ें- UP Mausam News : शुरु हुई शीतलहर यूपी के कई जिलों में बादल औऱ बारिश का अनुमान बढ़ेंगी ठंड.!