Fatehpur Atiq Ahmed News : अतीक मामले में फतेहपुर कोतवाली पुलिस ने 30 से ज़्यादा संदिग्ध ठिकानों में की छापेमारी
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 13 Apr 2023 09:16 PM
- Updated 03 Jun 2023 11:59 PM
माफिया अतीक अहमद मामले में प्रयागराज पुलिस द्वारा कोर्ट में दाखिल की गई रिमांड अर्जी में फतेहपुर का जिक्र सामने आने के बाद देर शाम कोतवाली पुलिस ने 30 से ज्यादा संदिग्ध ठिकानों में छापेमारी की है.
हाइलाइट्स
अतीक कनेक्शन खंगालने में जुटी कोतवाली पुलिस..
फतेहपुर में 30 से ज़्यादा संदिग्ध ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी..
अतीक की रिमांड अर्जी में है फतेहपुर में हथियार औऱ बम छिपाए जानें का जिक्र..
Fatehpur Atiq Ahamed News : माफिया अतीक अहमद का फतेहपुर कनेक्शन सामने आने के बाद ज़िले में हड़कंप मचा हुआ है.गुरुवार देर शाम कोतवाली इंस्पेक्टर अमित मिश्रा ने भारी पुलिस बल के साथ शहर के 30 से ज्यादा संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की.
बताया जा रहा है कि पुलिस की छापेमारी के दौरान कई घरों में ताले लटकते मिले.हालांकि अब तक मामले में पुलिस की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है जिनके यहां छापेमारी हुई है उनका अतीक से कोई कनेक्शन है या नहीं.
कोतवाली प्रभारी अमित मिश्र ने बताया कि शहर के सैय्यदवाड़ा, पनी, बाकरगंज, पीरनपुर सहित कई इलाकों के संदिग्ध ठिकानों में छापेमारी की गई है. अतीक कनेक्शन की जांच की जा रही है.
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को अतीक की प्रयागराज कोर्ट में पेशी थी. धूमनगंज पुलिस द्वारा कोर्ट में रिमांड अर्जी दाखिल की गई, जिसमें पाकिस्तान कनेक्शन का दावा किया गया है. साथ ही इसका भी जिक्र है कि अतीक के पास बड़ी संख्या में हथियार औऱ बम हैं जो प्रयागराज, फतेहपुर, कौशांबी और उन्नाव के कुछ स्थानों पर छिपा कर रखे गए हैं.
बता दें कि गुरुवार को ही अतीक के वांटेड बेटे असद और शूटर गुलाम को यूपी एसटीएफ की टीम ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है. उमेश पाल हत्याकांड में दोनों फ़रार चल रहे थे दोनों के ऊपर 5-5 लाख का इनाम घोषित था.
ये भी पढ़ें- Asad Encounter Updates : बेटे की मौत की खबर सुन कोर्ट रूम में बेहोश हुआ अतीक, फूट फूट कर रोया
ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed Son Encounter : माफिया अतीक का बेटा असद पुलिस एनकाउंटर में मारा गया