
फर्रुखाबाद:गाँव में घूम रहा टाइगर.दहशत में ग्रामीण.!
 
                                                 फर्रुखाबाद ज़िले के उदयपुर गाँव में टाइगर(बाघ) घूम रहा है, जिससे इलाक़े के लोगों में दहशत फ़ैली हुई है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फर्रुखाबाद:बीते 20 दिनों से दहशत का पर्याय बने जंगली जानवर की पहचान टाइगर के रूप में हुई है।कल देर रात टाइगर की दहाड़ से गांव में दहशत फैल गई लोगों ने घरों से हवाई फायर किये।tiger in farrukhabad

उदयपुर तालाब के निकट लगे 09 नम्बर कैमरे में बीती शाम 6:46 मिनट पर टाइगर कैद हो गया। लेकिन अभी तक वन विभाग की पकड़ से बाहर है।टाइगर (बाघ) की पुष्टि होंने से वन विभाग के अफसरों में खलबली है।
ग्रामीणों नें टाइगर देखा तो उस पर फायरिंग भी की| जानकारी होनें पर वन विभाग टीम नें सुबह से ही क्षेत्र की निगरानी शुरू कर दी है।इस मामले में मुख्य वन संरक्षक मंडल कानपुर के. के. सिंह ने बताया कि कैमरे में टाइगर कैद हुआ है।उसे पकड़ने के लिए कानपुर और लखनऊ से टीम बुलायी जायेगी।जल्द ही टाइगर को पकड़ लिया जायेगा।

ग्रमीणों का आरोप है कि कि वन विभाग वाले आते हैं और खानापूर्ति करके पिकनिक मना कर चले जाते हैं दहशत में हम लोग हैं ना पर खेत पर जा पा रहे हैं और ना ही कोई काम कर पा रहे हैं प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

 
          
          
          
          
                 
                 
                 
                 
                 
                 
   
   
  