Pandit Rajkumar Sharma:प्रख्यात साहित्यकार डॉ. राजकुमार शर्मा हुए सम्मानित
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 29 Mar 2022 11:26 PM
- Updated 24 May 2023 02:02 AM
हिंदुस्तानी एकेडमी इलाहाबाद के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर मंगलवार को प्रख्यात साहित्यकार पंडित डॉ. राजकुमार शर्मा को सम्मानित किया गया. पढ़ें युगान्तर प्रवाह पर पूरी ख़बर. Dr rajkumar sharma
Prayagraj News: मंगलवार को हिंदुस्तानी एकेडमी इलाहाबाद के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर प्रयागराज में आयोजित हुए कार्यक्रम में देश के कई चर्चित साहित्यकारों को सम्मानित किया गया.इस अवसर पर प्रयागराज के प्रख्यात साहित्यकार कवि डॉ राजकुमार शर्मा को भी सम्मानित किया गया.
एकेडमी के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने बताया कि इस सम्मान कार्यक्रम में डॉ राजकुमार शर्मा को सम्मानित किया गया है. उन्होंने बताया डॉ शर्मा हिंदी साहित्य क्षेत्र की सुविख्यात साहित्यकार महादेवी वर्मा के साथ भी कार्य कर चुके हैं.
डॉ शर्मा की रचनाओं की बात करें तो उन्होंने रावण की निगाहें, देवता नहीं हूँ मैं, मुक्तक शतक ,तथा निराला के स्मरणीय संस्मरण जैसी शानदार कृतियों की रचना की है.उन्होंने बताया कि एक कुशल लेखक होने के साथ ही राजकुमार जी एक बेहद संवेदनशील सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी जाने जाते हैं.
इसके साथ साथ वह अपने समय के प्रखर पत्रकार भी रह चुके हैं.डॉ राजकुमार शर्मा वर्तमान में 89 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं.लेकिन इस उम्र में भी वह समाजसेवा औऱ साहित्य के क्षेत्र में काफ़ी सक्रिय हैं.बता दें कि डॉ रामकुमार शर्मा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में उपनिदेशक श्रीमती कुमकुम शर्मा के पिता हैं.
इस मौके गिरीश चंद्र त्रिपाठी, बृजदेव पांडेय, प्रताप गोपेन्द्र, फतेह बहादुर सिंह, बाबू राम त्रिपाठी, प्रो मंगला प्रसाद सिंह, प्रो राम स्नेही लाल शर्मा,प्रो श्रद्धा सिहं, सुरेंद्र अग्निहोत्री को भी प्रतीक चिन्ह एवं शाल भेंटकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेन्द्र सिंह गौर ने की.इस अवसर पर हिंदुस्तानी एकेडमी के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, स्नेहमधुर,आदि के साथ नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें- Satish Mahana:यूपी विधानसभा अध्यक्ष बने सतीश महाना जानें इनके बारे में
ये भी पढ़ें- IAS Tina Dabi अब इनसे करने जा रही हैं शादी दोनों के बीच है 14 साल का अंतर