ESIC vacancy 2022:इस विभाग में 3847 पदों पर निकली सरकारी भर्ती
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 29 Dec 2021 10:14 AM
- Updated 06 Oct 2023 01:53 PM
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) में 3847 पदों पर भर्ती निकली है.इसमें हाईस्कूल, इंटरमीडिएट औऱ ग्रेजुएट पास उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं. ESIC Government Job 2022 ESIC Bharti 2022
ESIC vacancy 2022 Latest News:सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है.कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने 3847 पदों पर भर्ती निकाली है.
यह भर्ती अपर डिवीजन क्लर्क (UDC), स्टेनोग्राफर (स्टेनो) और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) जैसे विभिन्न पदों पर निकली है.भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है. ESIC Vacancy 2022
उम्मीदवारों से केवल ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं जो 15 जनवरी 2022 से शुरू होंगे.ईएसआईसी ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2022 है.
UDC के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट या समकक्ष योग्यता. ऑफिस सूट और डेटाबेस के प्रयोग सहित कंप्यूटर का वर्किंग ज्ञान होना चाहिए. Latest Government job in India
स्टेनोग्राफर - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा पास या समकक्ष योग्यता. डिक्टेशन: 10 मिनट @ 80 शब्द प्रति मिनट. ट्रांसक्रिप्शन: 50 मिनट (अंग्रेजी), 65 मिनट (हिंदी) (केवल कंप्यूटर पर)
MTS- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास.
ये भी पढ़ें- Winter Vacation In UP:यूपी के स्कूलों में 15 दिनों का शीतकालीन अवकाश
ये भी पढ़ें- E Shram Card Latest News:यूपी में ई-श्रम पोर्टल में बम्फ़र रजिस्ट्रेशन जानें अब तक का आँकड़ा