Kanpur Eid FIR News : कानपुर में प्रशासन की सख्ती के बाउजूद ईद में सड़क पर पढ़ी गई नमाज़,1700 पर दर्ज हुई एफआईआर
On
कानपुर में शासन के आदेशों व धारा 144 का उल्लंघन किया गया जहां प्रशासन के मना करने के बावजूद भी मस्जिदों व ईदगाहों में सड़क पर नमाज़ अदा की गयी जिसमें करीब 1700 लोगों पर एफआईआर कराई गई है.
हाईलाइट्स
- कानपुर में ईद के मौके पर सड़क पर पढ़ी गयी नमाज़
- 1700 लोगो पर की गई एफआईआर
- शासन के आदेशों व धारा 144 की उड़ी धज्जियां
Eid prayer offered on road in kanpur : ईद की नमाज़ को लेकर शासन के सख्त निर्देश थे कि किसी भी हाल में सड़कों पर नमाज़ अदा न की जाए लेकिन कानपुर में ऐसा नही हुआ और शासन के आदेशों का उल्लंघन करते हुए सड़क पर नमाज़ अदा की गई, जिसमें बाबू पुरवा ,बजरिया और जाजमऊ क्षेत्र शामिल है.

सख्त आदेश के बाद भी सड़क पर अदा की गई नमाज़
ईद के दिन सबसे ज्यादा नमाज़ी बजरिया में पहुंचते है जहां करीब 1500 नमाज़ियो ने सड़क पर नमाज़ अदा की ,बाबू पुरवा में 50 और जाजमऊ में करीब 300 लोगो ने नमाज़ सड़क पर अदा की ,जबकि धारा 144 भी लगी हुई है ,फिर भी इस तरह से प्रशासन के कार्य मे बाधा डालना और शासन के आदेशों को न मानना ये एक अपराध की श्रेणी में आता है फिलहाल करीब 1700 लोगों पर एफआईआर करी गई है बाकी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी मंगवाए है.
Related Posts
Latest News
27 Nov 2025 11:39:47
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में शादी से एक दिन पहले लेखपाल सुधीर कुमार की आत्महत्या मामले में कानूनगो सहित दो...
