×
विज्ञापन

बिंदकी व्यापारी हत्याकांड का खुलासा : पत्नी ने प्रेमी, जीजा औऱ किराए के हत्यारों संग मिलकर की थी पति की हत्या

विज्ञापन

बिंदकी के व्यापारी अमित गुप्ता की घर के भीतर हुई निर्मम हत्या का खुलासा गुरुवार को पुलिस ने कर दिया है, हत्या की साज़िश किसी और ने नहीं व्यापारी की पत्नी ने ही रची थी. हत्याकांड को अंजाम देने के लिए पत्नी ने अपने प्रेमी, जीजा औऱ भाड़े के हत्यारों का सहारा लिया था.

Fatehpur News : फतेहपुर के बिंदकी कस्बे में हुई व्यापारी अमित गुप्ता की हत्या का खुलासा गुरुवार को पुलिस ने कर दिया है. हत्या में शामिल मृतक व्यापारी की पत्नी, उसके जीजा औऱ किराए के हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि प्रेमी अभी फरार बताया जा रहा है. 

खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक व्यापारी अमित गुप्ता की पत्नी पूनम गुप्ता का अफ़ेयर अमित गुप्ता के दोस्त अविनाश यादव निवासी वीरनखेड़ा थाना साढ़ कानपुर देहात के साथ हो गया था. साथ ही पूनम का अपने जीजा रामखेलावन निवासी कानपुर के साथ भी अफ़ेयर की शंका पति अमित गुप्ता को हो गई थी. इसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था.

विज्ञापन
विज्ञापन

पत्नी ने अमित गुप्ता को रास्ते से हटाने की साज़िश मुंबई में बैठकर रची. वह घटना के एक दिन पहले बच्चों के साथ मुंबई से बिंदकी पहुँचीं, उसने अपने प्रेमी औऱ जीजा के साथ मिलकर पति अमित गुप्ता की हत्या किए जाने का प्लान बनाया इसके लिए भाड़े के हत्यारों से सम्पर्क किया गया. सात लाख में पति की हत्या की सुपारी शेरा उर्फ अंकित निवासी बसावनपुर थाना औंग जनपद फतेहपुर औऱ अंशुल पासवान को दी. पेशगी के तौर पर मास्टरमाइंड पूनम गुप्ता ने 80 हजार रुपए अपने जीजा रामखेलावन के खाते में ट्रांसफर कर दिए थे.

प्लान के मुताबिक 30 जनवरी की रात शेरा सहित पाँच लोग अमित गुप्ता के घर पहुँचें पत्नी ने अंदर से दरवाजा खोल दिया, इसके बाद मिलकर अमित गुप्ता की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. हत्या को लूट दिखाने के लिए पत्नी पूनम गुप्ता के हाँथ पैर बांध दिये गए थे. बिंदकी पुलिस टीम ने सर्विलांस की मदद से इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए हत्याकांड की मास्टरमाइंड पत्नी पूनम गुप्ता सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में शामिल तीन लोग अभी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस द्वारा किए जा रहे हैं. 

अमित गुप्ता ने किया था प्रेम विवाह..

पत्नी की साजिश का शिकार हुए व्यापारी अमित गुप्ता ने गैर बिरादरी की पूनम के साथ प्रेम विवाह किया था. व्यापारी का मुंबई में अच्छा खासा व्यवसाय चल रहा था. वहां तीन फ्लैट अमित ने खरीद लिए थे. लेकिन इस बीच पत्नी के अवैध सम्बन्धो की जानकारी अमित गुप्ता को होने लगी तो वह मुंबई के अपने फ्लैट बेचकर बिंदकी में अपनी मां के साथ रहने का फैसला कर लिया था. एक फ्लैट अमित ने बेच भी दिया था. लेकिन पत्नी को यह मंजूर नहीं था. इन्ही सब वजहों से पत्नी ने अमित गुप्ता के हत्या की साज़िश रच हत्याकांड को अंजाम दे दिया.

ये भी पढ़ें- Fatehpur Murder News : फतेहपुर में व्यापारी की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, पत्नी से पूछताछ

ये भी पढ़ें- UP Weather Latest News : यूपी में मौसम ने ली करवट वापस लौटी ठंड


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।