कोरोना:फतेहपुर में शुक्रवार को 31 लोगों की रिपोर्ट पाज़िटिव आई..!
On
शुक्रवार को जनपद में 31 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाज़िटिव आई..पढ़ें पूरी खबर विस्तार से युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:कोरोना के लिहाज़ से शुक्रवार का दिन भी ज़िले के लिए ठीक नहीं रहा।बड़ी मात्रा में (कुल 31) कोरोना पाज़िटिव केसों की पुष्टि हुई।हालांकि शुक्रवार को ही 16 लोग कोविड L 1 अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर भी गए।जिसके बाद ठीक हुए मरीजों का आँकड़ा बढ़कर 403 हो गया।

शुक्रवार को शहर क्षेत्र के पटेल नगर, हनुमंत कालोनी, पुलिस लाइन परिसर,आबू नगर, जिला अस्पताल, व अस्थाई कारागार में पाज़िटिव केस पाए गए हैं।
फतेहपुर कोरोना ग्राफ़..
कुल सैम्पल-14332
कुल प्राप्त रिपोर्ट-13039
कुल कोरोना पाज़िटिव-658
एक्टिव केस-236
अब तक डिस्चार्ज-403
कुल मौत-12
Tags:
Related Posts
Latest News
05 Dec 2025 10:18:32
फतेहपुर में सामूहिक विवाह योजना के तहत 2010 जोड़ों ने आवेदन किया, लेकिन जांच में 308 पहले से शादीशुदा जोड़े...
