कोरोना:फतेहपुर में एक नया मरीज़ बढ़ा..अब तक 14 डिस्चार्ज..!
On
गुरुवार को ज़िले में एक और नया मरीज़ मिलने की पुष्टि हुई है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:ज़िले में कोरोना मरीज़ बढ़ने का सिलसिला जारी है।गुरुवार को फ़िर से एक नए मरीज़ के मिलने की पुष्टि हुई है।डीएम द्वारा जारी की गई प्रेस नोट के अनुसार अब ज़िले में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 45 हो गई है।ज़िले में डिस्चार्ज हुए मरीज़ो की संख्या भी बढ़कर 14 हो गई है।जोकि ज़िले के लिए राहत की ख़बर है।

नया कोरोना मरीज़ ग्राम मानू का पुरवा ब्लाक ऐराया कोतवाली खागा का रहने वाला है।डीएम द्वारा बताया गया कि बीते 24 मई को मुंबई महाराष्ट्र प्रान्त से लौटा था।25 मई को सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था।जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को पाज़िटिव आई है।
अब तक भेजे गए सैम्पल-1557
Read More: यूपी में अब TET परीक्षा देने के लिए जेब अधिक ढीली करनी होगी, आवेदन शुल्क तीन गुना बढ़ाने की तैयारी
कुल प्राप्त रिपोर्ट-1386
गुरुवार को प्राप्त रिपोर्ट-87
गुरुवार को कुल प्राप्त पाज़िटिव-01
कुल कोरोना पॉजीटिव-45
कोरोना एक्टिव केस-31
अब तक ठीक हुए मरीज़-14
Tags:
Related Posts
Latest News
08 Dec 2025 23:23:02
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव के स्वागत में लगाए गए बैनर रातों-रात फाड़े जाने से...
