कोरोना:फतेहपुर में एक नया मरीज़ बढ़ा..अब तक 14 डिस्चार्ज..!
On
गुरुवार को ज़िले में एक और नया मरीज़ मिलने की पुष्टि हुई है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:ज़िले में कोरोना मरीज़ बढ़ने का सिलसिला जारी है।गुरुवार को फ़िर से एक नए मरीज़ के मिलने की पुष्टि हुई है।डीएम द्वारा जारी की गई प्रेस नोट के अनुसार अब ज़िले में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 45 हो गई है।ज़िले में डिस्चार्ज हुए मरीज़ो की संख्या भी बढ़कर 14 हो गई है।जोकि ज़िले के लिए राहत की ख़बर है।

नया कोरोना मरीज़ ग्राम मानू का पुरवा ब्लाक ऐराया कोतवाली खागा का रहने वाला है।डीएम द्वारा बताया गया कि बीते 24 मई को मुंबई महाराष्ट्र प्रान्त से लौटा था।25 मई को सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था।जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को पाज़िटिव आई है।
Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में विक्रम पलटने से राधा और श्रीराम सहित 11 घायल ! जानिए कैसे हुई दुर्घटना
अब तक भेजे गए सैम्पल-1557
Read More: Farrukhabad News: फर्रुखाबाद में अचानक धमाका ! दो छात्रों की मौत, बड़ी संख्या में छात्र घायल
कुल प्राप्त रिपोर्ट-1386
गुरुवार को प्राप्त रिपोर्ट-87
गुरुवार को कुल प्राप्त पाज़िटिव-01
कुल कोरोना पॉजीटिव-45
कोरोना एक्टिव केस-31
अब तक ठीक हुए मरीज़-14
Tags:
Related Posts
Latest News
03 Dec 2025 22:49:33
महाराष्ट्र के 19 वर्षीय महेश रेखे ने शुक्ल यजुर्वेद माध्यदिन शाखा का अत्यंत दुर्लभ अखंड दण्डकर्म पारायणम् 200 वर्षों बाद...
