CM Yogi Visit Today: बाढ़ पीड़ित तीन जिलों के दौरे पर निकले मुख्यमंत्री योगी
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 31 Aug 2022 11:43 AM
- Updated 11 Nov 2023 02:21 AM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath Visit Today) बुधवार को प्रदेश के बाढ़ प्रभावित तीन जिलों को दौरा करेंगें. सबसे पहले वह गाजीपुर (Ghazipur News) जाएंगें, वहां से चंदौली (Chandauli News) औऱ शाम को वाराणसी जाएंगें.वाराणसी (CM In Varanasi) में ही सीएम का रात्रि विश्राम है.
CM Yogi Visit Today:उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों बाढ़ (Flood In UP) का प्रकोप है.दोनों प्रमुख नदियां गंगा औऱ यमुना भयंकर उफ़ान पर है.जिसके चलते लाखों लोग प्रभावित है.बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वी उत्तर प्रदेश के बाढ़ प्रभावित तीन जिलों का दौरा करेंगें.सीएम प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करेंगें.
मुख्यमंत्री के जारी हुए कार्यक्रम (CM Yogi Visit Program Today) के अनुसार वह दोपहर 12:30 बजे लखनऊ से गाजीपुर (Flood In Ghazipur) के लिए निकलेंगे.यहाँ बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई दौरा करने के बाद वह चंदौली (Flood In Chandauli) पहुँचेंगें.
चंदौली में मुख्यमंत्री का बाढ़ पीड़ितों से मिलने, जनप्रतिनिधियों औऱ अधिकारियों के साथ बैठक करने का भी कार्यक्रम है.इसके बाद चंदौली (chandauli news today) से 4:15 पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर वाराणसी के लिए उड़ जाएगा.यहाँ भी वह बाढ़ग्रस्त (Flood In Varanasi) इलाकों का हवाई दौरा करेंगे. फिर वाराणसी में ही रात्रि विश्राम करेंगें. गुरुवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री पूजा करेंगें.(ghazipur badh news today)
प्रयागराज, फतेहपुर, बाँदा औऱ हमीरपुर भी हैं बुरी तरह प्रभावित..
गंगा औऱ यमुना नदियों के बीच बसे प्रयागराज औऱ फतेहपुर में भी बाढ़ का प्रकोप जारी है.प्रयागराज (Flood In Prayagraj) में गंगा का पानी आधे शहर में घुसा हुआ है. गलियों में नावें चल रही है.मंगलवार को डिप्टी सीएम केशव मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का बोट से दौरा किया था. फतेहपुर (Flood In Fatehpur) में भी यमुना किनारे बसे करीब दो दर्जन गांव बाढ़ से प्रभावित हैं.बाँदा औऱ हमीरपुर में भी बाढ़ का असर है.
ये भी पढ़ें- NCRB Report 2021: एनसीआरबी की रिपोर्ट में घटा है यूपी में अपराध,योगी के राज्य में महिला बच्चे सुरक्षित
ये भी पढ़ें- Yogi Cabinet Meeting में 15 प्रस्तावों को मंजूरी इस विभाग में होगी दस हजार पदों पर भर्ती
ये भी पढ़ें- कौन है भाजपा नेत्री Seema Patra जिनकी गिरफ्तारी के लिए ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है Arrest Seema Patra