CM Yogi Birthday:सीएम योगी के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने क्या कहा
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 05 Jun 2022 02:58 PM
- Updated 17 May 2023 09:15 PM
रविवार (5 जून) को सीएम योगी कस 50वां जन्मदिन है, योगी भले ही अपना जन्मदिन न मनाते हों, लेकिन उनके प्रसंसक पूरे देश में उनका जन्मदिन मनाते हैं, साथ ही सोशल मीडिया पर बधाईयों का दौर चलता है.इस मौक़े पर देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने योगी को जन्मदिन की बधाई दी है. CM Yogi Birthday News
CM Yogi Birthday:सीएम योगी का पाँच जून को जन्मदिन मनाया जाता है.सीएम योगी भले ही अपना जन्मदिन न मनाते हों, लेकिन उनके प्रसंसक उनका जन्मदिन अपने अपने अंदाज में धूमधाम से मनाते हैं. सोशल मीडिया पर भी जन्मदिन के मौक़े पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहता है.
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत विभिन्न राजनेताओं ने उन्हें बधाई दी है। बसपा प्रमुख मायावती व गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने उन्हें बधाई देते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, ''उत्तर प्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को उनके जन्मदिन पर बधाई.उनके समर्थ नेतृत्व में प्रदेश ने प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुआ है. उन्होंने प्रदेश की जनता के लिए जन-हितैषी शासन किया है.मैं जनता की सेवा में उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.''
सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी बधाइयां स्वीकार करते हुए कहा, ''संबल प्रदान करतीं आपकी आत्मीय शुभकामनाओं एवं बधाई हेतु हृदयतल से आभार आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी.लोक-कल्याण के प्रति आपकी प्रतिबद्धता मुझे जन सेवा हेतु प्रति क्षण प्रेरित करती है.कामना है कि आपका संवेदनशील मार्गदर्शन एवं ऊर्जावान नेतृत्व सतत प्राप्त होता रहे.''
ये भी पढ़ें- कानपुर में बवाल:कानपुर में दो समुदायों के बीच जबरदस्त पथराव औऱ हिंसक झड़प कई घायल
ये भी पढ़ें- Fatehpur Murder News:फतेहपुर में कोचिंग आई छात्रा का बेरहमी से क़त्ल सच्चाई जान कांप जाएगी रूह