KANPUR SUMMER NEWS : भीषण लू को देखते हुए आज से स्कूलों का समय बदला,ये रहेगा समय
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 19 Apr 2023 08:36 AM
- Updated 25 Nov 2023 06:18 AM
कानपुर में तेज चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ो ने आमजनजीवन की दिनचर्या को सुस्त कर दिया है, शहर में पड़ रही भीषण तपिश वाली गर्मी से शहरवासी बेचैन दिखाई पड़ रहे है,धूप और लू को देखते हुए जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने बच्चों के स्कूलों के समय में परिवर्तन किया है. जिससे कुछ हद तक बच्चो को राहत जरूर मिलेगी.
हाइलाइट्स
चिलचिलाती धूप व लू के थपेड़ो ने जीना किया मुहाल
गर्मी को देखते हुए स्कूल संचालन के समय में हुआ परिवर्तन
बीएसए ने सभी निजी स्कूलों को आदेश पालन करने के दिये निर्देश
BSA Gave Instructions Regarding Heat : इन दिनों सुबह के 9 बजते ही हवाओ में परिवर्तन होने लगा है क्योंकि इन हवाओं ने अब लू का सहारा ले लिया है जो सीधा लोगों पर अटैक कर रही है इस चिलचिलाती धूप और लू से शहरवासी परेशान तो है ही खास तौर पर स्कूल जाने वाले बच्चो को भी बड़ी परेशानियां हो रही है, गर्मी की तपिश से बचने के लिए जिला प्रशासन ने समय मे परिवर्तन किया है.
कुछ यूं रहेगा आज से स्कूलों के संचालन का समय : डीएम के आदेश पर बीएसए सुरजीत कुमार सिंह ने स्कूल के समय मे परिवर्तन करते हुए स्कूल जाने वाले बच्चो को कुछ हद तक राहत दी है जहां स्कूलों के संचालन का समय कुछ इस तरह से होगा,जो बुधवार यानी आज से लागू होगा. स्कूल का समय अब सुबह 7 बजकर 30 मिनट से 12 बजकर 30 तक किया गया है साथ ही सभी निजी स्कूलों को इस आदेश का पालन करने के निर्देश दिए गए है.
ये भी पढ़ें- KANPUR SUMMER NEWS : भीषण लू को देखते हुए आज से स्कूलों का समय बदला,ये रहेगा समय
ये भी पढ़ें- KANPUR GRP NEWS : ट्रेनों में शातिराना ढंग से करते थे चोरी,दो धरे गए
ये भी पढ़ें- Kanpur MlA Irfan Solanki Wife News : पुलिस कमिश्नर से मिली सपा विधायक की पत्नी,परिवार की सुरक्षा की करी मांग