Baba Bageshwar In UP : यूपी आ रहे हैं बाबा बागेश्वर इस ज़िले में लगेगा दरबार
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 30 Jan 2023 11:29 AM
- Updated 23 Sep 2023 11:00 AM
बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री यूपी आ रहें हैं, प्रयागराज की मेजा तहसील के कुंवरपट्टी में 2 फ़रवरी को बाबा बागेश्वर का दरबार लगेगा.
Baba Bageshwar In UP : बाबा बागेश्वर वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दरबार लगाने आ रहे हैं, प्रयागराज की मेजा तहसील के कुंवरपट्टी में 2 फ़रवरी को बाबा बागेश्वर का दरबार लगने जा रहा है.
जानकारी के अनुसार प्रयागराज में शहर से तकरीबन 50 किलोमीटर दूर मेजा तहसील के कुंवर पट्टी गांव में धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम में बाबा सिर्फ एक दिन के लिए ही आएंगे. वह मां शीतला कृपा महोत्सव में शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक, तकरीबन 4 घंटे का कार्यक्रम होगा.
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के नागपुर में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर दरबार में अंधविश्वास फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ, जिसके बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री तेजी से सुर्खियों में आ गए. देशभर से उनके दरबार में आने वाली भक्तों की भारी भीड़ चर्चा का विषय बन गई. ऐसे में उनका चर्चाओं में आने के बाद यूपी का यह पहला दौरा होगा. लिहाजा हर कोई उनके कार्यक्रम को लेकर उत्सुक दिखाई दे रहा है.
ये भी पढ़ें- Today Rashifal 30 January 2023 : आज का दिन इन राशियों के लोगों के लिए है बेहद ख़ास
ये भी पढ़ें- Up Police Constable Bharti 2023 : यूपी में 37000 पदों पर निकली पुलिस भर्ती जानें पूरी डिटेल्स