Akhilesh Yadav In Fatehpur Election 2022:फतेहपुर के भाजपा नेताओं पर अखिलेश का हमला कहा- 'सुबह से शाम तक करते हैं ज़मीनों पर कब्ज़ा'

मंगलवार को फतेहपुर में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने पहुँचें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला.साथ ही उन्होंने फतेहपुर के बीजेपी नेताओं पर ज़मीन कब्जा करने के आरोप लगाए. Akhilesh Yadav In Fatehpur UP Election 2022
Fatehpur News:मंगलवार दोपहर चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने फतेहपुर पहुँचें समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पूरे फॉर्म में दिखे.उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला.और जाते जाते यहाँ के स्थानीय भाजपा जनप्रतिनिधियों पर बड़ा आरोप लगा गए.अखिलेश ने कहा कि फतेहपुर में बीजेपी के ऐसे ऐसे नेता हैं जिनका सुबह से शाम तक केवल एक ही काम है जमीनों पर कब्जा करो.बाजारों की जमीन, गरीबो की जमीन इन भू माफियाओं ने कब्ज़ा कर ली है. Akhilesh Yadav In Fatehpur Rally

सदर विधानसभा क्षेत्र के मुस्लिम इंटर कॉलेज मैदान में अखिलेश यादव की जनसभा हुई.इसके बाद यहां से अखिलेश यादव जहानाबाद के लिए हेलीकॉप्टर से उड़े.वहां भी बिंदकी औऱ जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र की संयुक्त जनसभा होनी है.
भीड़ देख अखिलेश ने कहा कि जिस तरह से पूरे मैदान में जोश और उत्साह दिखाई दे रहा है इस बार भारतीय जनता पार्टी का यहां से खाता खुलने वाला नहीं है.

रोजगार के मुद्दे पर बोले..
अखिलेश यादव ने रोजगार के मुद्दे पर कहा कि समाजवादियों ने तय किया है कि 69000 शिक्षक भर्ती में जिनके साथ खिलवाड़ हुआ है उनकी मदद करेंगे.साथ ही शिक्षामित्र, बीएड, बीपीएड, टीईटी अभ्यर्थियों की भी मदद करेंगें.
उन्होंने किसानों के मुद्दे पर कहा कि भाजपा के लोग वादा कर रहे थे कि किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी यहां पर किसान भाई भी होंगे बताओ किसान भाइयों 5 साल में कितने किसानों की आय दुगनी हो गई? Akhilesh Yadav In Fatehpur Rally
सीएम योगी पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि पहले तो हमें सूचना थी कि बाबा मुख्यमंत्री लैपटॉप नहीं चला पाते हैं अब सूचना मिल रही है कि वह स्मार्ट फोन भी नहीं चला पाते हैं.जो खुद नहीं चला पाते वह कैसे लैपटॉप और स्मार्टफोन देंगे? समाजवादियों ने जो लैपटॉप दिए वो आज भी चल रहे हैं.