×
विज्ञापन

Agniveer Air Force Exam 2022: अग्निवीर भर्ती परीक्षा देने पहुँचें अभ्यर्थियों से उतरवा ली गई शर्ट बनियान में परीक्षा देने को मजबूर

विज्ञापन

कानपुर में वायु सेना की अग्निवीर भर्ती परीक्षा में शामिल होने पहुँचें छात्रों से पूरी बांह की शर्ट औऱ टीशर्ट एग्जाम सेंटर के बाहर उतरवा ली गई है. मजबूरी में छात्र केवल बनियान में परीक्षा देने को मजबूर हैं. पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर. Air force agniveer exam 2022 Kanpur News

Kanpur News: अग्निपथ योजना के तहत होने वाली अग्निवीर सैनिकों की भर्ती प्रक्रिया रविवार से शुरू हो गई है. वायु सेना के लिए अग्निवीर भर्ती परीक्षा शुरू हो गई है. कानपुर में 17 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा शुरू हो गई है. परीक्षा तीन पालियों में है. पहली पाली परीक्षा की सुबह 8:45 से शुरू हो गई है, जो सुबह 10:10 तक चली है. परीक्षा कुल 85 मिनट की है.

उतरवा लिए गए कपड़े..

परीक्षा केंद्रों में फुल बांह के कपड़े पहन के परीक्षा देने पहुँचें अभ्यर्थियों से परीक्षा प्रशासन ने कपड़े उतरवा लिए हैं. केवल हाफ़ टीशर्ट पैंट में परीक्षा केंद्रों के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है. जो छात्र फुल स्लीव के कपड़े पहन के पहुँचें थे, उनके कपड़े उतर जाने के बाद वह बनियान में परीक्षा देने को मजबूर हैं. इतना ही नहीं जूते चप्पल भी उतरवा लिए गए हैं. नंगे पैरों ही परीक्षा देने दी जा रही है.

विज्ञापन
विज्ञापन

एयरफोर्स ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था..

अग्निपथ योजना के तहत होने वाली परीक्षा में सेंटर के अंदर की कमान वायुसेना को है.बाहर सुरक्षा में हर सेंटर पर 15 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. शनिवार को भारतीय वायुसेना और पुलिस के अधिकारियों ने एग्जाम सेंटर का दौरा किया.तीन पालियों में होने वाली परीक्षा में 31 हजार 875 कैंडिडेट आज शामिल होंगे.24 से 31 जुलाई तक चलने वाली परीक्षा में करीब ढाई लाख लोग शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें- Fatehpur News: फतेहपुर में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत फहराए जाएंगें 5. 67 लाख तिरंगे

ये भी पढ़ें- Rakshabandhan 2022 Shubh Muhurat: क्या इस बार रात्रि में मनाया जाएगा रक्षाबंधन


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।