Agniveer Air Force Exam 2022: अग्निवीर भर्ती परीक्षा देने पहुँचें अभ्यर्थियों से उतरवा ली गई शर्ट बनियान में परीक्षा देने को मजबूर
On
कानपुर में वायु सेना की अग्निवीर भर्ती परीक्षा में शामिल होने पहुँचें छात्रों से पूरी बांह की शर्ट औऱ टीशर्ट एग्जाम सेंटर के बाहर उतरवा ली गई है. मजबूरी में छात्र केवल बनियान में परीक्षा देने को मजबूर हैं. पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर. Air force agniveer exam 2022 Kanpur News
Kanpur News: अग्निपथ योजना के तहत होने वाली अग्निवीर सैनिकों की भर्ती प्रक्रिया रविवार से शुरू हो गई है. वायु सेना के लिए अग्निवीर भर्ती परीक्षा शुरू हो गई है. कानपुर में 17 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा शुरू हो गई है. परीक्षा तीन पालियों में है. पहली पाली परीक्षा की सुबह 8:45 से शुरू हो गई है, जो सुबह 10:10 तक चली है. परीक्षा कुल 85 मिनट की है.

एयरफोर्स ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था..
अग्निपथ योजना के तहत होने वाली परीक्षा में सेंटर के अंदर की कमान वायुसेना को है.बाहर सुरक्षा में हर सेंटर पर 15 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. शनिवार को भारतीय वायुसेना और पुलिस के अधिकारियों ने एग्जाम सेंटर का दौरा किया.तीन पालियों में होने वाली परीक्षा में 31 हजार 875 कैंडिडेट आज शामिल होंगे.24 से 31 जुलाई तक चलने वाली परीक्षा में करीब ढाई लाख लोग शामिल होंगे.
Tags:
Related Posts
Latest News
14 Jan 2026 22:02:13
राजकोट में हुए भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में डैरेल मिचेल के शानदार शतक की बदौलत न्यूज़ीलैंड...
