Agnipath Ballia Protest News: अग्निपथ के खिलाफ यूपी में युवाओं का हिंसक प्रदर्शन इस ज़िले में फूंक दी ट्रेन
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 17 Jun 2022 01:20 PM
- Updated 26 Jan 2023 03:20 AM
सरकार की अग्निपथ योजना का युवाओं द्वारा लगातार विरोध जारी है.बिहार में कई जगह ट्रेन में आग लगा दी गई.स्टेशन में तोड़फोड़ हुई है.अब यूपी में भी प्रदर्शन हिंसक हो चला है.बलिया ज़िले में ट्रेन फूंक दिए जानें की खबर है.पढ़ें युगान्तर प्रवाह की रिपोर्ट.. Agnipath Scheme Against Youth Protest Continue Ballia Protest News
Ballia Protest News: सरकार आर्मी भर्ती के लिए नए नियमों वाली एक योजना लेकर आई है. जिसका नाम अग्निपथ है. इस योजना के तहत सेना में चार सालों के लिए युवा भर्ती होंगें फिर उन्हें सेवानिवृत्त कर दिया जाएगा. सरकार की इस योजना का पूरे देश में युवाओं द्वारा विरोध किया जा रहा है.बिहार में प्रदर्शन हिंसक है.कई जगहों में ट्रेन में तोड़फोड़ आगज़नी की खबरें हैं.
यूपी के भी कई शहरों में लगातार प्रदर्शन जारी है. बलिया में प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है. शुक्रवार को युवाओं का एक समूह बलिया स्टेशन में घुस गया. वहां उग्र छात्रों द्वारा तोड़फोड़ की गई.एक ट्रेन की बोगी में प्रदर्शनकारी युवाओं द्वारा आग भी लगा दी गई. Ballia Protest Agnipath Yojana
जानकारी के अनुसार रोडवेज की दो अनुबंधित बसों में भी तोड़फोड़ की गई है.उपद्रवियों के पथराव में छह से अधिक पुलिस और आरपीएफ के जवानों के घायल होने की सूचना है.विरोध में युवा ने शहर में जुलूस निकाल प्रदर्शन कर रहे हैं. अमृतपाली रेलवे क्रासिंग पर रेलवे लाइन की तरफ़ जा रहे उपद्रवियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर सभी खदेड़ दिया है.भागते समय एक उपद्रवी को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. बताया जा रहा है कि यूपी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह के कैम्प कार्यालय पर उपद्रवियों ने किया तोड़फोड़ और पोस्टर फाड़े हैं.
ये भी पढ़ें- Agniveer Protest:फतेहपुर में भी 'अग्निपथ योजना' के विरोध में युवाओं का प्रदर्शन