Sudden Wake Up Sleep: रात को सोते वक्त अचानक उसी समय नींद खुल जाना ! मिलते हैं ऐसे संकेत

Health Tips
On
रात में सोते वक्त अचानक नींद खुल (Sudden Wake Up Sleep) जाती है. यह अक्सर होता रहता है, लेकिन यदि नींद सुबह 3 से 4:30 के बीच खुलती है तो इसे काफी शुभ माना जाता है इसे ब्रह्म मुहूर्त का समय (Brahma Muhurta Time) बोला जाता है ऐसी मान्यता है कि यदि इस समय आप उठते हैं तो आपको परमात्मा की शक्ति जगा रही है. इस समय अपने आराध्य की उठकर आराधना करनी चाहिए.
ब्रह्म मुहूर्त का समय सुबह 3 से साढ़े 4
हिंदू मान्यताओं के अनुसार ब्रह्म मुहूर्त का समय (Brahma Muhurta) सुबह 3 बजे से सुबह 4:30 बजे का माना गया है. यानी सूर्योदय से डेढ़ घंटा पहले का समय ब्रह्म मुहूर्त कहा जाता है. यदि रोजाना अपने आप इसी समय पर आपकी नींद खुलती है तो इसे कोई ना कोई एक संकेत (Signal) माना जाता है और इस समय को काफी शुभ माना गया है.


सुबह 5 से 7 पर नींद खुलना
यदि किसी व्यक्ति की आंख सुबह 5:00 से 7:00 बजे के बीच खुलती है तो इसका मतलब यह होता है कि उसे अपने इमोशनल लेवल को मजबूत करने की जरूरत है ऐसी लोगों को ध्यान (Meditation) करना हितकारी है. यदि किसी की आंख देर रात एक से दो के बीच खुले तो इसका संकेत काफी अलग होता है यानी आपके अंदर का तनाव आपके अंदर गुस्से का इशारा कर रहा है इसे नियंत्रित करने की जरूरत है.
इस समय नींद खुले
Related Posts
Latest News
18 Sep 2025 23:22:35
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में राधानगर थाना क्षेत्र के जयराम नगर में 18 लाख रुपये की बड़ी चोरी का...