CAA विरोधियों और समर्थकों के बीच जमकर पथराव..पुलिस ने किया लाठीचार्ज..दागे आँसू गैस के गोले..!
दिल्ली के जाफराबाद इलाक़े में रविवार शाम सीएए के विरोध में चल रहा प्रदर्शन हिंसक हो गया..दो पक्षों के बीच पथराव भी हुआ है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
नई दिल्ली:नागरिकता क़ानून (CAA) के विरोध में लगातार प्रदर्शन जारी है।नई दिल्ली के जाफराबाद इलाक़े में चल रहे सीएए का विरोध प्रदर्शन रविवार शाम हिंसक हो गया।
बताया जा रहा है कि मौजपुर रेड लाइट के पास ये पथराव की घटना हुई है। घटना मेट्रो स्टेशन के ठीक नीचे की है।न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार उपद्रवियों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे। जाफराबाद से सटे मौजपुर में दो समूहों ने एक-दूसरे पर पथराव किया।
जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी।जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के निकट सैकड़ों सीएए-विरोधी प्रदर्शनकारियों ने सीलमपुर, मौजपुर और यमुना विहार को जोड़ने वाली सड़क को बंद कर दिया था।इसी दौरान रविवार शाम सीएए के समर्थन में कुछ लोग जाफराबाद इलाक़े में पहुंच गए थे।जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच पथराव हो गया।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के भाजपा नेता कपिल मिश्रा सीएए समर्थकों की अगुवाई कर रहे थे। (delhi jafarabad violence)
फ़िलहाल जाफराबाद इलाक़े में भारी पुलिस बल की तैनाती है।फिलहाल मौक़े पर स्थित तनावपूर्ण है।