फतेहपुर:कस्तूरबा गांधी स्कूल पहुंच राज्यपाल ने दिया बालिकाओं को स्वावलंबी बनने का संदेश!
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल आज सुबह क़रीब 9: 30 बजे थरियांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पहुंच गई..पढ़े राज्यपाल के कार्यक्रम पर युगान्तर प्रवाह की पल पल की अपडेट...
फतेहपुर:ज़िले का अलग अलग स्थानों का भ्रमण करने आई यूपी की राज्यपाल गुरुवार देर शाम जनपद में आ पहुंची।चौफेरवा स्थित पॉवर ग्रिड के गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करके आज सुबह राज्यपाल अपने तय कार्यक्रम के अनुसार गेस्ट हाउस से निकलकर सुबह क़रीब 9:30 बजे कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय थरियांव पहुंची।
राज्यपाल के पहुंचने पर स्कूल की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत आदि प्रस्तुत कर उनका सम्मान किया गया।इसके बाद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कक्षाओं में पहुंचकर बालिकाओं से मुलाकात कर उनकी कार्य कुशलता के बारे में पूछताछ की।बालिकाओं से मुलाक़ात करने के बाद राज्यपाल स्कूल में आयोजित हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमो मे हिस्सा।बच्चों द्वारा भ्रूण हत्या,नारी सशक्तिकरण,महिलाओं के अधिकार सम्बन्धी विषयो को लेकर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
राज्यपाल ने कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में उपस्थित बालिकाओं को संबोधित करते हुए बेटियों को स्वालम्बी बनाने पर जोर दिया उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बेटियों को समाज मे पुरुषों के बराबर का दर्जा मिलना चाहिए उन्होंने बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ पर जोर दिया।उन्होंने अध्यापकों से कहा कि बच्चों के अंदर अधिक से अधिक सीखने की क्षमता का विकास होना चाहिए।बेटियों को समाज मे अच्छा वक्ता बनाने के लिए उनको आगे लाने का प्रयास भी अध्यापकों द्वारा किया जाए।बच्चों का नियमित ब्लड टेस्ट कराया जाए जिससे यह जानकारी मिलते रहे कि बच्चे कुपोषण का शिकार तो नहीं है।राज्यपाल ने बच्चों के खेलने कूदने पर भी जोर दिया।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक विद्यालय में योगा टीचर होना चाहिए।
ये भी पढ़े-फतेहपुर दौरे पर राज्यपाल पढें पूरा कार्यक्रम..
यहाँ से कार्यक्रम समाप्त करने के बाद राज्यपाल एक स्थानीय प्रगतिशील किसान के खेतों का निरीक्षण करेंगी।इसके बाद राज्यपाल गेस्ट हाउस पहुंच लंच और कुछ गैर सरकारी संगठनो से मुलाकात करेंगी और फिर विकास भवन फतेहपुर जाकर निरीक्षण करेंगी।