ट्रम्प दौरा:भारत और अमेरिका के बीच हुआ तीन अरब डॉलर का समझौता क्या है..!
अपनी दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दौरे के दूसरे और अंतिम दिन भारत के साथ तीन अरब डॉलर का रक्षा समझौता किया है..पढ़े इस पूरे मामले पर युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
डेस्क:अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपनी पत्नी, बेटी और दामाद के साथ भारत की दो दिवसीय यात्रा पर सोमवार को गुजरात के अहमदाबाद शहर पहुंचे।इसके बाद वह विभिन्न निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल हुए।
ये भी पढ़े-ट्रम्प का भारत दौरा:.इन जगहों पर हैं कार्यक्रम..जानें यात्रा का पूरा शेड्यूल.!
यात्रा के दूसरे और अंतिम दिन दिल्ली में दोनों देशों के बीच हुई द्विपक्षीय मुलाक़ात के बाद साझा प्रेस कॉफ्रेंस में ट्रंप ने ये जानकारी दी।
अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत और अमरीका के बीच तीन अरब डॉलर का रक्षा समझौता हुआ है।
ये भी पढ़े-मनोरंजन:सपना चौधरी के इस डांस वीडियो ने मचा रखी है इंटरनेट में धूम..!
ट्रंप का कहना था, ''हमने व्यापार, फाइटर जेट जैसे मामलों पर बातचीत की है और उसमें बात भी आगे बढ़ी है लेकिन पिछले दो दिन मेरे लिए बहुत ही बेहतर रहे।यहां के लोग आपसे(मोदी) प्यार करते हैं जैसे ही मैं आपका नाम लेता था लोग उत्साहित हो जाते थे।''
नरेंद्र मोदी ने भी माना कि अमरीका भारत के लिए तेल और गैस का स्रोत बना है।ट्रंप ने पत्रकारों को बताया कि उनके कार्यभार संभालने के बाद भारत में अमरीकी निर्यात 60 फ़ीसदी बढ़ा है।साथ ही उनका कहना था कि भारत की उर्जा ज़रुरतों को पूरा करने के लिए समझौता हुआ है।जिसके तहत एक्सॉन मोबिल ने भारत के साथ प्राकृतिक गैस के वितरण सुधारने को लेकर समझौता किया है।
नरेंद्र मोदी ने भारत और अमरीका के रिश्ते को 21वीं सदी की सबसे अहम पार्टनरशिप बताया है।उन्होंने बताया कि रक्षा, ऊर्जा, टेक्नोलोजी और व्यापार के क्षेत्र में अहम प्रगति हुई है।