TET Certificate Validity: आजीवन हुई टेट की वैधता केंद्रीय शिक्षा मंत्री का ऐलान
गुरुवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (Teachers Eligibility Test ) की वैधता को सात साल से बढ़ाकर आजीवन कर दिया है। TET Certificate Validity life time announced union education minister ramesh pokhriyal nishank
TET Certificate Validity: शिक्षक बनने की तैयारी में जुटे लाखों करोड़ों अभ्यर्थियों के लिए केंद्र सरकार ने गुरुवार को एक बड़ा फैसला लिया है।अब तक सात साल के लिए वैध रहा शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रमाण पत्र अब आजीवन समय के लिए वैध रहेगा इसकी घोषणा गुरुवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कर दी है। tet certificate validity for life time announced by the union education minister ramesh pokhriyal nishank
केंद्रीय शिक्षा मंत्री द्वारा जारी किए गए पत्र के अनुसार टीईटी की सात वर्षीय वैधता को अब आजीवन कर दिया गया है।इसके लिए सभी राज्य सरकार औऱ केंद्रशासित प्रदेशों को भी कहा गया है कि इस प्रक्रिया को आगे की परीक्षाओं सहित सन 2011 में मिले टीईटी प्रमाण पत्रों के ऊपर तत्काल प्रभाव से लागू किया जाता है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह एक सकारात्मक पहल है शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।बता दें कि शिक्षक बनने के लिए टीईटी टेस्ट में क्वालीफाई होना एक जरूरी योग्यता है।यह परीक्षा पूरे देश में लागू है।
जिसके लिए एनसीटीई ने 11 फरवरी 2011 को गाइडलाइन जारी की थी कि शिक्षक बनने के लिए टीईटी उत्तीर्ण होना आवश्यक है जिसकी प्रमाण पत्र की वैधता को राज्यों ने गाइड लाइन के अनुसार 7 साल के लिए किया था जिसको अब केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने आजीवन करने का ऐलान किया है।