
Train Run Without Driver: अजब-गजब ट्रेन ! बिना ड्राइवर के ही 70 से 80 किलोमीटर की रफ़्तार से दौड़ती रही ट्रेन, जानिए कैसे रोकी गई?
बिना ड्राइवर के ट्रेन
रविवार की सुबह पंजाब (Punjab) से एक बेहद हैरतंगेज घटना सामने आई है जहां पर एक मालगाड़ी (Goods Train) जम्मू (Jammu) से बिना ड्राइवर के ही करीब 84 किलोमीटर तक दौड़ती रही. हालांकि इस घटना में किसी भी तरह की कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन रेलवे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. इस चलती हुई ट्रेन को पंजाब के दसूहा के पास रोका गया वहीं अब रेलवे विभाग की ओर से जांच के आदेश दे दिए गए.
बिना ड्राइवर कई किलोमीटर दौड़ी ट्रेन
जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के कठुआ रेलवे स्टेशन पर रुकी एक मालगाड़ी (Goods Train) देखते ही देखते पठानकोट की ओर दौड़ पड़ी. इन सब में सबसे चौका देने वाली बात यह है कि इस ट्रेन में ड्राइवर यानी लोको पायलट मौजूद नहीं था. बावजूद इसके यह ट्रेन 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तकरीबन 70 किलोमीटर तक दौड़ती रही. वही इस घटना के बाद रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया कि कहीं बड़ा हादसा रूप न ले ले, रेलवे की ओर से कड़ी मशक्कत के बाद इस दौड़ती हुई ट्रेन को पंजाब के मुकेरिया में ऊंची बस्ती के पास रोका गया. वही अब जम्मू के डिवीजनल ट्रैफिक मैनेजर का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है.
कैसे हुई यह बड़ी चूक?

Panjab में बिना ड्राइवर के ही अचानक दौड़ पड़ी ट्रेन. बड़ा हादसा टला. रेलवे ने दिए जांच के आदेश, बिजली कनेक्शन काट के रोकी गई रफ्तार#PanjabTrainNews@IndianRailMedia pic.twitter.com/7psDhno9DA
— युगान्तर प्रवाह (@yugantarpravah) February 25, 2024

बिजली सप्लाई काटकर रोकी गयी ट्रेन
बिना ड्राइवर के पंजाब से निकली ट्रेन 70 से 80 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ रही थी ऐसे में माल गाड़ी से कोई दुर्घटना ना हो जाए इसके लिए रेलवे की ओर से स्टेशनों पर अनाउंसमेंट करवाते हुए ट्रैक को खाली करवाये जाने की अपील की गई.
लेकिन तभी ऊंची बस्ती के पास बिजली की सप्लाई को बंद कर दिया गया जिससे कि ट्रेन की स्पीड कम होते-होते वह रुक गयी. लेकिन तब तक यह ट्रेन करीब 70 किलोमीटर का फासला तय कर चुकी थी अब रेलवे की ओर से इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.
अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश
इस घटना के बाद से रेल विभाग में हड़कंप मचा हुआ है रेल अधिकारियों के मुताबिक ड्राइवर ने बताया है कि जब ड्राइवर ने ट्रेन रोककर चाय नाश्ता करने के लिए ट्रेन से नीचे उतरे तो उनकी ओर से इंजन में हैंडब्रेक नहीं लगाया गया था ट्रेन भी खड़ी हुई थी, कुछ ही देर में वह ट्रेन आगे की ओर चल पड़ी जब तक ड्राइवर कुछ समझ पाता तब तक ट्रेन स्पीड पकड़ चुकी थी हालांकि इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है अधिकारियों के मुताबिक इस घटना में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कई से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
