Seema Haider-Sachin Love Story : पब्जी बना यार, सरहद पार से खींच लाया प्यार ! जानिए सीमा हैदर और सचिन की ये लव स्टोरी
कहते हैं प्यार पाने के लिए इंसान क्या नहीं कर सकता.एक ऐसा ही मामला इनदिनों सुर्खियों में है.पब्जी गेम के जरिये पहले दोस्ती ,फिर प्यार और हिन्दू धर्म अपना पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर ने भारत पहुंचकर ग्रेटर नोएडा के सचिन से शादी रचा ली. इन दिनों सीमा हैदर और सचिन का मामला देश और दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है.वही खुफिया एजेंसी भी इस मामले पर बराबर निगाह बनाये है कि कहीं ये कोई जासूस तो नहीं..

हाईलाइट्स
- पाकिस्तान के सिंध प्रांत से सीमा हैदर भारत पहुंची सचिन से मिलने, खुफिया एजेंसी भी अलर्ट कर रही पूछता
- पब्जी गेम के जरिये हुआ प्यार, शारजाह से नेपाल पहुंची बच्चों के साथ
- ग्रेटर नोएडा के सचिन से की शादी, अब नही जाना चाहती है सीमा पकिस्तान
Love story seema haider : प्यार के लिए सब कुछ कुर्बान पाकिस्तान से भारत पहुंची सीमा हैदर की लव स्टोरी कुछ ऐसी है.जिसे सुनकर हैरान हो जाएंगे. पहले से शादीशुदा और 4 बच्चों की माँ को आख़िर भारत में इस लड़के से सोशल मीडिया के एक फेमस गेम के जरिये कैसे प्यार हो गया और अब वो पाकिस्तान क्यों नहीं जाना चाहती .क्या इसके पीछे कोई बड़ा रहस्य है या कोई पड़ोसी मुल्क की चाल. हालांकि हिंदू धर्म के अनुसार सीमा हैदर ने सचिन से विवाह कर लिया है और भारत में इन दोनों के इस कार्य की तारीफ की जा रही है तो चलिए आपको बताते हैं सीमा हैदर और सचिन की यह लव स्टोरी के बारे में..
पाकिस्तान की सीमा हैदर बिना वीजा के दाखिल हुई थी भारत
पाकिस्तान के सिंध प्रांत जकोबाबाद की रहने वाली सीमा हैदर पहले से ही शादीशुदा है. सीमा हैदर का विवाह 2014 में गुलाम हैदर से हुआ था. पति के दुबई जाने के बाद ही सीमा हैदर की एक गेम से सचिन से नजदीकियां बढ़ीं. हालांकि सीमा पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत में बिना वीजा के दाखिल हुई इस मामले में सचिन और उसके पिता ने उसे भारत मे शरण दी थी जिसमें सीमा बच्चों समेत सभी की गिरफ्तारी भी हुई थी.पूछताछ पर जमानत पर रिहा हो गए थे.
पब्जी गेम से सचिन ने सीमा को भेजी थी रिक्वेस्ट फिर परवान चढ़ा प्यार
ग्रेटर नोएडा के रहने वाला सचिन पब्जी गेम खेला करता था. सीमा हैदर के मुताबिक सचिन ने उसे पब्जी पर रिक्वेस्ट भेजी थी.उसकी प्रोफाइल मारिया खान के नाम से थी. धीरे-धीरे दोनों ने नंबर एक्सचेंज किए. फिर दिन-रात बातें होने लगीं. और यह बातें कब प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला. अब एक पल भी सचिन के बगैर रहना मुश्किल हो रहा था तो भारत आने का निर्णय लिया, लेकिन सीमा को पता था कि पाकिस्तान से भारत आना सम्भव नहीं है. मन मे भय था कि भारत कैसे पहुंचे. किसी तरह से अपने एक घर को बेंच कर पैसे इकट्ठे किए और 10 मार्च 2023 को शारजाह होते हुए सीमा काठमांडू पहुंची, जहां पहले से ही सचिन मौजूद था,कुछ दिन एक होटल में रुकने के बाद वहां पशुपतिनाथ मन्दिर में हिन्दू धर्म के अनुसार सीमा हैदर ने सचिन से विवाह कर लिया.
अबकी बार पकिस्तान छोड़ने का लिया निर्णय और बच्चों संग पहुंची नेपाल
कुछ दिन सचिन के साथ रुककर सीमा वापस वतन लौट गई क्योंकि उसके 4 बच्चे इंतजार कर रहे थे.दोबारा उसने पूरी तरह पाकिस्तान छोड़ने का मन बनाया और वह अबकी बार नेपाल के रास्ते भारत पहुंचना चाहती थी जहां सीमा बिना वीजा के गलत तरह से 10 मई को अपने 4 बच्चों को लेकर काठमाण्डु पहुंच गई.और फिर सचिन के बताए हुए पते पर ग्रेटर नोएडा के लिए बच्चो के साथ बस से निकल गई. यहां सचिन ने उसे रिसीव किया और उसे रबूपुरा स्थित एक किराए के कमरे में रखा. जिसके बाद सचिन के साथ वह अपने 4 बच्चों और सचिन के साथ रहने लगीं.
सीमा अब पाकिस्तान नही जाना चाहती यहां खुश है
कुछ दिन बाद ही सीमा हैदर और सचिन का मामला गर्माया और इसकी चर्चा देश ही नहीं बल्कि दुनिया में होने लगी. भारत के खुफिया तंत्र भी सक्रिय हुए और सीमा हैदर से पूछताछ की गयी कि कहीं वह पाकिस्तानी जासूस तो नहीं है. सीमा और चारो बच्चे व शरण देने वाले सचिन और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि पूछताछ बाद सभी को जमानत मिल गयी.लेकिन सीमा बार-बार एक ही बात कहती रही कि मैं अब पाकिस्तान नहीं जाना चाहती हूं ,मैं यहां खुश हूं और मुझे पाकिस्तान न भेजा जाए.
सीमा हैदर के शौहर गुलाम का आरोप मैंने नही दिया तलाक
पुरानी जिंदगी का जिक्र बताते हुए सीमा ने कहा कि मेरा विवाह पाकिस्तान के जकोकबाद में गुलाम हैदर से 2014 में हुआ था. लेकिन अब जुबानी तलाक हो चुका है,जो इस्लाम मे मान्य है. जबकि पति गुलाम का कहना है कि मैंने कोई तलाक नहीं दिया.बेवजह झूठे आरोप लगा रही है. फिलहाल सीमा हैदर-और सचिन की ये लव स्टोरी चर्चा का विषय बनी हुई है,अब देखना दिलचस्प यह होगा कि दोनों सरकारे इस ओर क्या निर्णय लेती है .सीमा वापस पाकिस्तान जाएगी या फिर सीमा भारत की हो जाएगी.