Rastrapati Chunav 2022:राष्ट्रपति चुनाव का पूरा कार्यक्रम घोषित.इस दिन मिल जाएगा भारत को नया राष्ट्रपति
On
rastrapati chunav 2022 complete schedule of presidential elections announced election commission of india
Rastrapati Chunav 2022: गुरुवार दोपहर चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है.आयोग के मुताबिक, देश के सर्वोच्च पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए अधिसूचना 15 जून को जारी की जाएगी.

उल्लेखनीय है देश के मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है. पिछली बार 17 जुलाई 2017 को चुनाव हुए थे.चुनाव आयोग ने कहा कि वोट देने के लिए विशेष इंक वाला पेन मुहैया कराया जाएगा.वोटरों को एक, दो, तीन लिखकर पसंद बतानी होगी.पहली पसंद नहीं बताने पर वोट रद्द हो जाएगा.
Tags:
Latest News
10 Jan 2026 09:05:34
शनिवार, 10 जनवरी 2025 का दिन शनि देव के प्रभाव से सभी राशियों के लिए खास रहने वाला है. आज...
Fatehpur News: साइबर अपराध का गढ़ बनता फतेहपुर, एक साल में करोड़ों की ठगी, पुलिस लगातार अलर्ट मोड पर
