Rahul Gandhi In Laddakh : ब्लू जैकेट पहनकर स्टाइलिश लुक में नज़र आए राहुल गांधी, लेह से पेंगोंग तक ऐसे दौड़ाई बाइक
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लद्दाख दौरे पर हैं.उनका यह दौरा 25 अगस्त तक है.इस दौरान उनका एक खास अंदाज सामने आया है. स्पोर्ट्स लुक में बाइक दौड़ाते हुए राहुल गांधी लद्दाख के खूबसूरत नज़ारो को देखने निकल पड़े.उन्होंने पेंगोंग झील तक अपनी बाइक दौड़ाई.कुछ तस्वीरें उन्होंने शेयर भी की हैं.
हाईलाइट्स
- लद्दाख दौरे पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, अलग अंदाज में दिखाई दिए राहुल गांधी
- स्टायलिश लुक के साथ लेह से पेंगोंग झील तक दौड़ाई बाइक
- तस्वीरे भी की शेयर,अपने दिवंगत पिता पूर्व पीएम राजीव गांधी को देंगे श्रद्धान्जलि
Congress leader Rahul Gandhi's different style : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लद्दाख दौरे पर हैं.जहां वे कभी फुटबाल खेलते नजर आए तो अब उनका यह अलग अंदाज चर्चा का विषय बना हुआ है.लद्दाख दौरे पर राहुल गांधी बाइक दौड़ाते हुए खूबसूरत नज़ारों को मिस करना कैसे भूल सकते थे.उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए केप्शन में भी अपने पापा का जिक्र करते हुए लिखा कि मेरे पिता इस झील के बारे में ऐसा कहा करते थे..
राहुल गांधी दिखे इस अंदाज में पेंगांग झील तक दौड़ाई बाइक
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का लद्दाख से अलग अंदाज सामने आया है.लद्दाख की खूबसूरत वादियों में राहुल ब्लू जैकेट में स्पोर्ट्स लुक वाले अंदाज और स्पोर्ट्स हेलमेट पहनकर दिखाई दिए और लेह से पेंगोंग झील तक अपनी बाइक भी दौड़ाई.उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा, "मैं पैंगोंग झील के रास्ते में हूं, जिसके बारे में मेरे पिता कहा करते थे कि यह दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है" .इस दौरान वो अलग ही अदांज में नजर आए.
युवाओं से की वार्ता दिवंगत पिता को देंगे श्रद्धांजलि
राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पर लद्दाख से कुछ तस्वीर भी शेयर की हैं. दरअसल 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती है.राहुल गांधी अपने दिवंगत पिता को पैंगोंग झील पर श्रद्धांजलि देंगे.शुक्रवार को राहुल ने लेह में युवाओं से बातचीत की थी और उनके फुटबॉल मैच को देखा और खेला भी था.यहां से राहुल गांधी आगे कारगिल भी जाएंगे और वहां एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे.
बाइक चलाना काफी पसंद है राहुल को
राहुल गांधी को बाइक चलाने का बहुत शौक है
इसी साल राहुल गांधी दिल्ली के करोल बाग मार्केट में बाइक से पहुंचे थे.उनके पास ड्यूक 390 बाइक है.सिक्युरिटी और सुरक्षा की वजह से उसका प्रयोग नहीं कर पाते हैं.यहां भी वे ड्यूक बाइक चलाते हुए दिखाइ दिए.और लेह की खूबसूरती को करीब से निहारा.