Parliyament Mansoon Session 2021 : आज से शुरू हुआ हो गया संसद का मानसून सत्र इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष

संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। विपक्ष किसान आंदोलन, महंगाई औऱ फ़ोन टैपिंग के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरेगा. Manasoon Session 2021 News In Hindi
दिल्ली: संसद के मानसून सत्र की शुरुआत सोमवार से हो गई । दोनों सदनों में कार्यवाही शुरू हो गई है । सबसे पहले लोकसभा में नए सांसदों को शपथ दिलाई जा रही है। विपक्षी दलों द्वारा सत्र शुरू होने से पहले ही स्थगन प्रस्ताव दिए गए हैं और कई मसलों पर चर्चा करने की मांग की गई है।कोरोना मैनेजमेंट, पेट्रोल और डीज़ल के बढ़ते दाम समेत अन्य मसलों पर संसद में चर्चा के लिए नोटिस दिया गया है।राष्ट्रीय जनता दल (राजद) द्वारा संसद में कोरोना संकट पर चर्चा की मांग की गई है। सांसद मनोज झा ने नोटिस देकर कोरोना से हुई मौतों के आंकड़ों पर चर्चा करने को कहा है। Manasoon Session Live updates

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा है कि संसद में कोरोना नियमों का पालन करें।अब तक 40 करोड़ लोग कोरोना में बाहुबली बन चुके हैं।इस महामारी ने पूरी मानव जाति को चपेट में लिया है। हम चाहते हैं कि इस सत्र में सार्थक चर्चा हो, ताकि महामारी से लड़ाई में नया पन आ सके।पीएम ने कहा कि मैंने सदन के सभी नेताओं से आग्रह किया है कि अगर कल शाम को वो समय निकालें तो मैं महामारी के संबंध में सारी विस्तृत जानकारी उनको देना चाहता हूं। हम सदन में भी चर्चा चाहते हैं और बाहर भी।मैं चाहता हूं कि विपक्ष के नेता तीखे से तीखा सवाल पूछें, लेकिन सरकार को भी जवाब देना मौका दें।