Parenting Tips: बच्चों की बेहतर परवरिश और उनके भविष्य को संवारने के लिए अपनाएं ये टिप्स

बच्चों की सही परवरिश (Upbringing) और उन्हें सही सीख देने की हर मां-बाप की ख्वाहिश होती है कि उनका बच्चा भी आने वाले भविष्य में उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर अपना जीवन सफल बनाएं लेकिन कई बार अपने बच्चों को सही शिक्षा देने के प्रेशर में मां-बाप बच्चों पर गुस्सा भी करते हैं जो बच्चों को मानसिक रूप से परेशान करता है ऐसे में आज हम आपको बच्चों की परवरिश से संबंधित टिप्स (Tips) देने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो कर आप अपने बच्चों को अच्छी तालीम या प्रशिक्षण (Training) दे सकते हैं.

Parenting Tips: बच्चों की बेहतर परवरिश और उनके भविष्य को संवारने के लिए अपनाएं ये टिप्स
बच्चों की अच्छी परवरिश, image credit original source

बच्चों की बेहतर परवरिश ऐसे करें

बच्चों की अच्छी परवरिश कोई आसान काम नहीं है फिर चाहे बच्चे छोटे हो या बड़े माता-पिता को बच्चों से बहुत तरह की उम्मीदें होती हैं फिर चाहे वह खाने की बात हो क्या उनकी पसंद और ना पसंद का ख्याल रखना हो इन सारी बातों का ध्यान केवल माता-पिता को ही देखना पड़ता है शायद इसीलिए कहा जाता है कि बच्चों की परवरिश करना हर किसी के बस की बात नहीं है क्योंकि जब बच्चे कुछ भी गलत करते हैं तो लोग उनके माता-पिता को ही गलत ठहराते हैं और जब कुछ अच्छा करते हैं तो इसका सारा श्रेय उनके माता-पिता को ही जाता है बच्चों को सही राह और अच्छे-गलत की पहचान कराना माता-पिता का कर्तव्य होता है आज के आर्टिकल के माध्यम से हम माता-पिता को कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिसके जरिए वह अपने बच्चों पर बिना डांट फटकार लगाये ही उन्हें सही राह दिखा सकते है ताकि उनका भविष्य और भी ज्यादा उज्जवल हो सके.

these_tips_for_good_upbringing_and_bright_future
पेरेंटिंग टिप्स, Image credit original source

गलती करने पर बच्चों को प्यार से समझाएं

हर माता-पिता का यह सपना होता है कि उनकी संतान भविष्य में सफल हो लेकिन यह हर बार मुमकिन नहीं है बच्चों का सफल या असफल होने के लिए केवल बच्चा ही जिम्मेदार नहीं होता है इसमें बच्चों के माता-पिता को उसका गुरु कहा जाता है ऐसे में माता-पिता बच्चों द्वारा किसी भी तरह की कोई गलती की जाने पर उन्हें डांटने के बजाय अच्छे बुरे की सीख दे सकते हैं ऐसा करने से बच्चों के दिमाग में कोई नेगेटिव असर नहीं होता है बल्कि प्यार से समझाने पर बच्चों को हर चीज जल्दी समझ में आती है.

जितना हो सके बच्चों को दें समय

अमूमन ऐसा देखा जाता है कि अभिभावक अपने काम को लेकर इतना व्यस्त हो जाते हैं कि बच्चों और माता-पिता के बीच काफी दूरियां बढ़ जाती हैं हालांकि ऐसा नहीं है कि माता-पिता अपने बच्चों को चाहते नहीं है लेकिन वह अपने बच्चों को इस बात का एहसास नहीं दिला पाते हैं जिससे भी बच्चा काफी डिप्रैस हो जाता है ऐसे में जितना हो सके बच्चों को ज्यादा से ज्यादा समय दे, ताकि वह आपको अपने माता-पिता के साथ-साथ अच्छा दोस्त भी माने ऐसा करने से बच्चा अपने मन की हर बात आपसे जरूर शेयर करेगा.

गलती करने पर बच्चों से मांग सकते हैं माफी

अक्सर हमें बचपन से यही सिखाया जाता है कि जब हम कोई गलती करते हैं तो हमें माफी जरूर मांगनी चाहिए लेकिन यह चीज केवल बच्चों के लिए नहीं बल्कि बड़ों को भी अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए क्योंकि यदि आप कोई गलती करने पर उसे स्वीकारते हैं तो बच्चा भी आपको देखकर यही सीखेगा और जब वह कोई गलती करेगा तो वह भी आपसे माफी मांगेगा.

Read More: New Criminal Laws In Hindi: आज से पूरे भारत में बदल गए अंग्रेजों के जमाने के कानून ! BNS से होगा लोगों का न्याय

अनुशासन है बहुत जरूरी

जीवन में अनुशासन सबसे महत्वपूर्ण है लेकिन यह भी केवल बच्चों तक ही सीमित नहीं है ऐसे में पेरेंट्स को यह सुनिश्चित करने के लिए की आप अपने बच्चों की सही पवरिश कर रहे हैं उन्हें अनुशासन जरूर सिखाएं जिसमें अच्छे से बात करना और अपने काम को समय से करना समय से खेलना कूदना और पढ़ाई करना शामिल है.

Read More: Anand Mahindra Help: पिता के निधन के बाद 10 साल का बच्चा लगाने लगा रेहड़ी ! कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी देख आनंद महिंद्रा आये सामने

वर्तमान में अक्सर ऐसा देखा जाता है कि जो बच्चा कोई गलती करता है तो उसको डांट फटकार के साथ कभी-कभी चिल्लाकर अक्सर माता-पिता अपशब्द भी बोल देते हैं ऐसा बोलने से बच्चे को मानसिक रूप से काफी गहरा सदमा भी पहुंचता है ऐसे में जितना हो सके तो बच्चों को इस तरह से न डांटे बल्कि किसी भी तरह की कोई गलती होने पर अकेले में उसको समझाने का प्रयास करें. इससे बच्चा अपनी गलती को जल्दी समझेगा उदाहरण के तौर पर आप किसी ऑफिस में काम करते हैं यदि आपसे कोई गलती हो गई तो आपका बॉस स्टाफ के सामने आपको डांट फटकार लगाए तो आपको कैसा लगेगा ठीक उसी तरह से बच्चों को हर किसी के सामने डांटने से बचे क्योकि बच्चों का भी आत्मसम्मान होता है.

Read More: Kangana Ranaut Slapped: अभिनेत्री से सांसद बनी कंगना रनौत को CISF जवान ने मारा थप्पड़ ! वजह कुछ ये बताई जा रही है

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) की जहानाबाद विधानसभा (Jahanabad Vidhansabha) से विधायक रहे मदन गोपाल वर्मा (Madan Gopal...
Fatehpur News: फतेहपुर में जच्चा-बच्चा की मौत ! सरकारी GNM मेडिकल स्टोर के नाम पर चला रही है नर्सिंग होम
Fatehpur News Today Video: फतेहपुर में ग़जब हो गया ! 400 केवी ट्रांसमिशन टॉवर पर चढ़े पति-पत्नी, वजह जानकार रह जाएंगे दंग
Budget 2024 In Hindi: आम बजट में इनकम टैक्स में क्या हुआ बदलाव ! क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा
Fatehpur Police Transfer: फतेहपुर में ताबड़तोड तबादले ! तहसीलदार पहुंचे किशनपुर, सावन आया कोतवाली
UP Shiksha Mitra News: फतेहपुर में शिक्षामित्रों का होगा कैंडल मार्च ! भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ दिखेगा समर्पण भाव
Somnath Jyotirlinga Story: सावन स्पेशल-करिए प्रथम ज्योतिर्लिंग के दर्शन, चंद्रदेव से जुड़ा है सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का पौराणिक महत्व

Follow Us