Pan Aadhaar Linking : पैन आधार से नहीं है लिंक ! तो बढ़ सकती हैं मुश्किलें, रिलिंकिंग के लिए देना होगा फाइन

Pan Aadhaar Linking Deadline: पैन कार्ड को आधार कार्ड संख्या से लिंक करने की तारीख समाप्त हो चुकी है. अब दोबारा लिंक कराने के लिए भारी जुर्माना देना पड़ेगा.हालांकि जुर्माने की राशि तय नहीं हुई है. दरअसल पैन को आधार से लिंकिंग के लिए 30 जून आखिरी दिन रखा गया था. जहां समय पूरा होने के बाद अब कहीं ना कहीं लिंकिंग के लिए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.खासतौर पर रिटर्न भरने में और फाइनेंस कराने जैसी सुविधाओं में उन्हें तगड़ा झटका लग सकता है. हालांकि इसके बावजूद भी घबराने की जरूरत नहीं ह

Pan Aadhaar Linking : पैन आधार से नहीं है लिंक ! तो बढ़ सकती हैं मुश्किलें, रिलिंकिंग के लिए देना होगा फाइन
पैन आधार लिंकिंग की डेडलाइन समाप्त,अब देना होगा फाइन

हाईलाइट्स

  • पैन-आधार लिंकिंग की डेडलाइन समाप्त,अब दोबारा रिलिंकिंग के लिए देना होगा फ़ाईन
  • पैन आधार लिंकिंग नही है तो पैन कार्ड 1 जुलाई से हो सकता है निष्क्रिय
  • रिटर्न फाइल नहीं कर सकते, फाइनेंस नही करा सकेंगे,पेंडिंग फंड नही ले सकेंगे

Pan Aadhaar Linking Deadline Expired : आयकर विभाग ने पैन को आधार नंबर से लिंकिंग करने के लिए 30 जून आखिरी तारीख घोषित की थी. जहां अभी भी ऐसे तमाम लोग हैं जिन्होंने अपने पैन को आधार से लिंक नहीं किया है .जिन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.पैन आधार से लिंक ना होने के पश्चात इस तरह के नुकसान झेलने पड़ सकते हैं चलिए आपको बताते हैं...

पैन आधार लिंकिंग डेडलाइन समाप्त (Pan Aadhaar Linking)

आजकल वैसे तो सभी के पास परमानेंट अकाउंट नंबर यानि पेन कार्ड उपलब्ध होता है. खासतौर पर नौकरपेशा लोगों के पास तो यह बहुत ही आवश्यक है. लेकिन आजके जरूरत के लिए आईडी के लिए लोग पैन कार्ड बनवा लेते हैं.लेकिन कहीं ना कहीं उन्हें आधार कार्ड से लिंक नहीं किया जाता .आयकर विभाग ने यह निर्देश जारी किए थे कि 30 जून तक अपने पैन को आधार नंबर से लिंक करवा ले. जिसमें काफी हद तक लोगों ने लिंकिंग करवा लिया लेकिन अब इसकी डेडलाइन समाप्त हो चुकी है.

लिंकिंग न होने पर आएंगी समस्याएं

Read More: NEET 2024 NTA Supreme Court Judgment In Hindi: नीट परीक्षा 2024 के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये निर्णय ! अब बदल जाएगी मेरिट लिस्ट

इस डेडलाइन के समाप्त होने के बाद ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. खास तौर पर रिटर्न भरने में पेंडिंग रिफंड लेने में क्योंकि आपका पैन यदि आधार से लिंक नहीं होगा तो आपके पैन को निष्क्रिय कर दिया जाएगा. हालांकि आयकर विभाग ने फिर भी लोगों को कुछ हद तक राहत दी है, कि यदि 30 जून तक लोग अपने पैन को आधार से लिंक नहीं करा सके हैं तो वह आगे ज्यादा जुर्माना भरकर अपने पैन को आधार से लिंक करा सकते हैं. उसके लिए उन्होंने आयकर विभाग के इस वेब पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा फिर आगे की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

Read More: Budget 2024 In Hindi: आम बजट में इनकम टैक्स में क्या हुआ बदलाव ! क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा

शुल्क और लिंकिंग की सहमति पर नही होगा पैन निष्क्रिय

Read More: New Criminal Laws In Hindi: आज से पूरे भारत में बदल गए अंग्रेजों के जमाने के कानून ! BNS से होगा लोगों का न्याय

वहीं यह भी बात निकल कर सामने आई थी कि पैन को आधार से लिंक करने के बाद चालान रसीद को लोगों को डाउनलोड करने में समस्या आ रही थी तो आयकर विभाग ने साफ किया है कि चालान रसीद डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है .चालान के भुगतान की जानकारी आयकर विभाग के ई-पे-टैक्स टैब पर जांच की जा सकती है. जिनके शुल्क और लिंकिंग की सहमति अगर मौजूद है ऐसे लोगों का पेन निष्क्रिय नहीं किया जाएगा.आयकर विभाग इस पर विचार कर रहा है.

पैन एक्टिव नहीं तो ये समस्याएं सामने

जिनके पैन आधार से लिंक नहीं हो पाए उनके लिए सबसे बड़ी समस्या आएगी किसी भी चीज का फाइनेंस कराने में ,ना तो वे फाइनेंस करा सकेंगे ,ना ही वह रिटर्न भर सकेंगे .ना ही पेंडिंग रिफंड ले सकेंगे और ना ही बैंक अकाउंट खुलवा सकेंगे. क्योंकि जब पेन ही एक्टिव नहीं रहेगा तो कैसे यह सब संभव हो सकेगा.

रिलिंकिंग के लिए बढ़ सकता है जुर्माना

हालांकि आयकर विभाग ने डेडलाइन समाप्त होने के बाद लिंकिंग के लिए विचार करते हुए जानकारी दी है कि जिन लोगों का पैन आधार से लिंक नहीं हो पाया है उनकी अब जुर्माना राशि को बढ़ा दिया गया है पहले 30 जून तक 1 हज़ार रुपये शुल्क था लेकिन अब जुर्माना बढ़ सकता है, अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक कराने के लिए इस वेबसाइट पर ई फाइलिंग पोर्टल की वेबसाइट पर 

https://incometaxindiaefiling.gov.in/ पर जाना होगा.

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

UP News In Hindi: अवैध धर्मांतरण मामले में उमर गौतम सहित 12 को आजीवन कारावास ! जानिए क्या कहा कोर्ट ने UP News In Hindi: अवैध धर्मांतरण मामले में उमर गौतम सहित 12 को आजीवन कारावास ! जानिए क्या कहा कोर्ट ने
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) लखनऊ (Lucknow) की एनआईए एटीएस कोर्ट ने अवैध धर्मांतरण केस में फैसला सुनाते हुए मैलाना उमर...
Who Is Umar Gautam: फतेहपुर का मौलाना उमर गौतम कौन है? जिसने पिता धनराज सिंह के अंतिम संस्कार में नहीं दिया था कंधा
UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर के रहने वाले उमर गौतम और 15 को आज होगी सजा ! NIA एटीएस कोर्ट ने दोषी करार दिया
Fatehpur News: फतेहपुर में शिक्षिका पर लगा गबन का आरोप ! बिना हस्ताक्षर निकाल लिए गए पैसे
UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में 14 साल बाद दर्ज हुई गुमशुदगी ! धन्य है पुलिस की लीला
Fatehpur News: फतेहपुर के इस गैंगस्टर की करोड़ों की संपत्ति हुई सीज ! जानिए IPS Dhawal Jaiswal ने क्या कहा
UP Accident News: यूपी के फतेहपुर में दुर्घटना ! जनरथ और डंपर की जोरदार टक्कर, दो लोगों की मौत कई घायल

Follow Us