लॉकडाउन:बीस अप्रैल से इन कामों को मिलेगी छूट..हॉटस्पॉट इलाकों में बरकरार रहेंगी पाबंदियां..!
केंद्र सरकार की तरफ़ से 20 अप्रैल से कुछ कामों की छूट को लेकर एडवाजरी जारी हो चुकी है..गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ़ से इस मामले में प्रेस कांफ्रेंस भी की गई..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
नई दिल्ली:पीएम मोदी ने 14 अप्रैल को लॉकडाउन की बढ़ाने की घोषणा के साथ ही कहा था कि देश के हर राज्य, ज़िले और थाने की मॉनिटरिंग हो रही हैं।जिन इलाकों में कोरोना के मामले नहीं हैं।वहाँ 20 अप्रैल से सशर्त कुछ कामों को करने की छूट दी जा सकती है।
पीएम मोदी की घोषणा के बाद केंद्र सरकार की तरफ़ से लॉकडाउन 2 को लेकर विस्तृत गाइडलाइन जारी की जा चुकी है।गुरुवार को इसी मामले को गृह मंत्रालय की तरफ़ से प्रेस कांफ्रेंस भी की गई है।
20 अप्रैल से इन कामों को मिलेगी छूट..
ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे उद्योग, पैकेजिंग निर्माण की सभी इकाइयां, कोयला उत्पादन, खनन सम्बन्धी काम, तेल व गैस रिफायनरी, जूट उद्योग, ईंट भट्ठे आदि।lockdown news
इसी तरह कृषि, पशुपालन और उसे जुड़े सभी प्रकार के कामों को छूट दी जाएगी, सभी प्रकार की मंडियां, और कृषि से जुड़ी एजेंसियों को भी छूट।
ये भी पढ़े-कोरोना:भारत में कोरोना के मरीज़ लगातार बढ़ रहें हैं..अब इतनी हो गई है संख्या..!
इसके अलावा ऑटो पार्ट्स की दुकानें, हाइवे के ढाबे,कोरियर सेवाएं, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, मनरेगा के तहत काम।शर्तों के साथ कुछ और निजी उद्योग धंधे।
स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्त सेवाएं जिसमें निजी क्षेत्रों के सभी हॉस्पिटल, क्लीनिक आदि को खोंलने की मंजूरी दी गई है।
आपको बता दे कि ये सभी छूट कोरोना मुक्त इलाकों के लिए दी जाएंगी।जो स्थान हॉटस्पॉट बने हुए हैं।उन जिलों या स्थानों में कोई छूट नहीं होगी।
इसके अलावा सभी राज्य सरकारों को केंद्र की तरफ़ से कहा गया है कि लॉकडाउन का और सख़्ती के साथ पालन कराएं।