Kisan Andolan Updates:गाजीपुर बार्डर पर लगी कीलें उखाड़ दी गईं
On
दिल्ली पुलिस ने किसानों को घेरने के लिए गाजीपुर बॉर्डर पर कँटीले तार, बैरिकेडिंग औऱ फ़िर सड़कों पर नुकीले कील गाड़ दिए थे,जिसकी हर तरफ़ आलोचना हो रही थी, अब गुरूवार सुबह इन कीलों को उखाड़ा जा रहा है..पढ़ें युगान्तर प्रवाह की रिपोर्ट..
नई दिल्ली:किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार दिल्ली के बार्डरों पर 70 दिनो से डटे हुए हैं।सरकार की तरफ़ से आंदोलन को ख़त्म कराने के लिए हर तरीक़े का पैंतरा आजमाया जा रहा है लेकिन किसानों के बुलन्द हौसलों के चलते कोई पैंतरा काम नहीं आ रहा है।Kisan andolan updates

दिल्ली पुलिस की तरफ़ से आंदोलन स्थलों पर जबरदस्त बैरिकेडिंग कर किसानों को घेरने की कोशिश की गई।सुरक्षा के नाम पर गाजीपुर बार्डर पर भयंकर तरीक़े से बैरीकेट्स, कँटीले नुकीले तार,कंक्रीट की दीवारें औऱ यहाँ तक कि सड़क पर लोहे की मोटी मोटी औऱ नुकीली कीलों की लेयर बिछा दी गई।

ताज़ा हालात यह हैं कि गुरुवार सुबह गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस द्वारा जो कीलें गड़वाई गईं थीं उनका वापस उखाड़ा जा रहा है।
Tags:
Related Posts
Latest News
07 Jan 2026 09:37:42
07 जनवरी 2025 का दिन किसी के लिए धन और तरक्की का मौका लेकर आया है तो किसी के लिए...
