Karvachauth Gift Idea 2023: करवाचौथ पर पत्नी को सरप्राइज गिफ्ट देने का कर रहे प्लान ! जानिए यहां GIFTS आइडिया
Karvachauth Gift Idea 2023: करवाचौथ का व्रत 1 नवंबर को रखा जायेगा.सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. ऐसे में आप अपनी पत्नी को इस अवसर पर सरप्राइज गिफ्ट करने का प्लान कर रहे हैं तो आप कुछ ऐसा प्लान कर सकते हैं. जिससे आपकी पत्नी गिफ्ट पाकर खुशी से झूम उठे. साथ ही इस पल को हमेशा याद रखे.
हाईलाइट्स
- करवाचौथ पर पत्नी को दे सरप्राइज गिफ्ट, नहीं आ रहा समझ तो जान ले ये आइडिया
- 1 नवम्बर को करवाचौथ का व्रत, सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए रखती है व्रत
- पत्नियों को सरप्राइज गिफ्ट का करें प्लान, गहने, कपड़े, डेट पर जाएं
KarvaChauth fast know the gift idea : करवाचौथ व्रत एक पत्नी के लिए बहुत मायने रखता है. दिनभर निर्जला व्रत कर पत्नियां अपने पति के लिए करवाचौथ का व्रत करती हैं. ऐसे में पति का भी दायित्व है अपनी पत्नी का पूरा ख्याल रखें और रात में उन्हें प्यार भरे अंदाज में कुछ न कुछ सरप्राइज गिफ्ट जरूर दें. यदि आप कुछ सरप्राइज गिफ्ट पत्नी के लिए प्लान कर रहे हैं और आपको गिफ्ट को लेकर कन्फ्यूजन है तो हम आपको आपके बजट के हिसाब से अच्छे गिफ्ट्स आपको बताएंगे.
करवाचौथ पर पत्नी के लिए प्लान करें सरप्राइज गिफ्ट
करवाचौथ व्रत सुहागिन महिलाएं 1 नवम्बर को रखेंगी. दिनभर घर के अन्य कार्य फिर पूजन और चांद देखकर सुहागिनें व्रत खोलती हैं. एक पत्नी अपने पति के लिए दिनभर थकी हारी बिन पानी पिये ये व्रत अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती है.ऐसे में पति का कर्तव्य है कि अपनी पत्नी के लिए इस दिन कुछ खास करें. जिससे आपकी पत्नी को खुशी मिले. पत्नी को इस विशेष अवसर पर कुछ सरप्राइज गिफ्ट का प्लान कर रहे हैं तो आप बहुत कुछ सुंदर उपहार अपनी पत्नी को दे सकते हैं.
महंगे गिफ्ट व बजट के हिसाब से भी दे सकते है गिफ्ट्स
बजट का ख्याल रखना है तब भी आप बेहद शानदार उपहार पत्नी को दे सकते हैं. बजट के हिसाब से आपको कोई गिफ्ट ख़रीदना है तो आप चांदी की पायल आप उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं. वैसे तो हर महिलाओं का शौक गहना होता है. आप डायमंड या गोल्ड के पेंडेंट भी गिफ्ट कर सकते हैं. पेंडेंट में आप कुछ लिखवा व दर्शा भी सकते हैं. इस गिफ्ट को पाकर आपकी पत्नी बहुत खुश होगी.
साड़ियां या सूट या फिर सरप्राइज डेट का करें प्लान
यदि बजट बिगड़ रहा हो तो परेशान न हो आप उन्हें अच्छी बनारसी साड़ी या सूट भी गिफ्ट कर सकते हैं.अच्छी साड़ी और सूट 2000 तक आसानी से मिल जाएगी. इस गिफ्ट को पाकर हमेशा आपकी पत्नी इस साड़ी को जरूर ध्यान में रखेगी. फिर आप गुलाब,बुके और चॉकलेट्स भी दे सकते हैं. इसके साथ ही सरप्राइज डेट पर जा सकते हैं, अच्छा सा डिनर कराएं और अपने उन रोमांटिक पलों को याद करें. ऐसा करने से आपकी जीवनसंगिनी हमेशा खुश रहेगी.