Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

Holi Special Train List:रेलवे होली के मौक़े पर दे रहा है इन स्पेशल ट्रेनों का तोहफ़ा चेक कर लें लिस्ट

होली के मौक़े पर भारतीय रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है.इन ट्रेनों के चलने से नौकरी या अन्य कामों के चलते घरों से दूर रह रहे लोगों को त्योहार के मौक़े पर घर पहुँचने में आसानी होगी. Holi Special Train List

Holi Special Train List:रेलवे होली के मौक़े पर दे रहा है इन स्पेशल ट्रेनों का तोहफ़ा चेक कर लें लिस्ट
Holi Special Train List: सांकेतिक फ़ोटो
ADVERTISEMENT

Holi Special Train List 2022:होली पर मिलने वाली छुट्टी पर  हर किसी का मन होता है कि वह अपने घर परिवार के साथ अपने शहर अपने गांव में होली का त्योहार सेलिब्रेट करे.लेकिन कई बार यात्रा का साधन सुलभ न होने से लोग घर आने का प्लान कैंसिल कर देते हैं.हर साल की तरह इस साल भी भारतीय रेलवे ने होली के मौक़े पर कुछ स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है.आइए जानते हैं उनके बारे में पूरी डिटेल्स.. Holi Train List

1- 04052 आनंद विहार टर्मिनल-वाराणसी आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 11.03.2022 से 20.03.2022 तक प्रत्‍येक शुक्रवार और रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11.00 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 04.10 बजे वाराणसी पहुंचेगी.वापसी दिशा में 04051 वाराणसी-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 12.03.2022 से 21.03.2022 तक प्रत्‍येक शनिवार और सोमवार को वाराणसी से शाम 06.30 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 01.20 बजे आनंद विहार टर्मिनल वाराणसी पहुंचेगी. यह स्‍पेशल रेलगाड़ी मुरादाबाद, चंदौसी, लखनऊ और सुलतानपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

2- 04066 दिल्‍ली जं0-पटना ए.सी. आरक्षित सुपर फास्‍ट गति शक्ति होली स्‍पेशल दिनांक 15.03.2022,16.03.2022,20.03.2022 और 21.03.2022 को दिल्‍ली जं0 से रात्रि 11.00 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 03.45 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04065 पटना-दिल्‍ली जं0 ए.सी. आरक्षित सुपर फास्‍ट गति शक्ति होली स्‍पेशल दिनांक 14.03.2022,15.03.2022,19.03.2022 और 20.03.2022 को पटना से सांय 05.45 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 10.35 बजे दिल्‍ली जं0 पहुंचेगी.यह स्‍पेशल रेलगाड़ी कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं0, वाराणसी, दीनदयाल उपाध्‍याय जं0 और दानापुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी. Holi 2022 Special Train List

3-मुंबई से चलने वाली स्पेशल ट्रेन..

Read More: Birdev Siddhappa Dhone IPS: बकरियों के पीछे दौड़ता था आज देश चलाएगा ! कोल्हापुर के बिरुदेव ने पहले प्रयास में UPSC जीत ली

ट्रेन नं. 09039 मुंबई सेंट्रल से जयपुर के लिए 16 मार्च को रात 11.55 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 7.25 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी.

Read More: CBSE Board Exam 2026: अब 10वीं की बोर्ड परीक्षा साल में दो बार, जानिए सीबीएससी ने क्यों लिया फैसला?

ट्रेन नं. 09040 जयपुर से बोरीवली के लिए 17 मार्च को रात 9.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 3.10 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी.

Read More: Two Wheeler Toll Tax: क्या अब दो पहिया वाहनों पर भी लगेगा टोल टैक्स ! जानिए क्या है इस ख़बर की सच्चाई

ट्रेन नं.09035 बांद्रा टर्मिनस से  कोठी के लिए 16 मार्च को सुबह 11 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी

ट्रेन नं. 09036 भगत की कोठी से बांद्रा टर्मिनस 17 मार्च को सुबह 11.40 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4.15 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी.

ट्रेन नं. 09005 बांद्रा टर्मिनस से भावनगर टर्मिनस 14 मार्च को रात 9.45 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन अगले दिन सुबह 10.30 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी.

ट्रेन नं. 09006 भावनगर टर्मिनस से बांद्रा टर्मिनस 16 मार्च को सुबह 10.10 बजे रवाना होगी. यह उसी दिन रात 11.25 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी.

यात्री ध्यान दें कि ट्रेन नं. 09039, 09035, 09005 और 09006 2 मार्च, 2022 से खुलेंगी. इसके अलावा, ये ट्रेनें स्पेशल किराए पर पूरी तरह से आरक्षित होंगी.

ट्रेन संख्या 01001 त्रि-साप्ताहिक स्पेशल लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को 7 से 30 मार्च तक प्रस्थान करेगी. जबकि ट्रेन संख्या 01002 त्रि-साप्ताहिक स्पेशल 9 मार्च से 1 अप्रैल तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को बलिया से रवाना होगी.

इन ट्रेनों के स्टॉपेज में कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खड़गापुर, छतरपुर, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूटधाम करवी, मानिकपुर, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औंरिहार मऊ और रसरा शामिल हैं.ट्रेन में एक एसी टू टियर, छह एसी थ्री टियर, 11 स्लीपर क्लास और पांच सामान्य सेकेंड क्लास बोगियां होंगी

ADVERTISEMENT
Tags:

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Aaj Ka Chandi Ka Bhav 1July 2025: आज चांदी का भाव क्या है? जानिए यूपी के इन शहरों में Sliver Rate Today Aaj Ka Chandi Ka Bhav 1July 2025: आज चांदी का भाव क्या है? जानिए यूपी के इन शहरों में Sliver Rate Today
1 जुलाई 2025 को यूपी के कई जिलों में चांदी की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. फतेहपुर, कानपुर, बांदा, लखनऊ...
Aaj Ka Sone Ka Bhav 1 July 2025: यूपी के इन शहरों में क्या है सोने का भाव? जानिए Gold Rate Today
Babloo AI Video Vlogger की इंटरनेट पर धूम: जानिए कैसे बनते हैं ये Monkey AI Video जो यूट्यूब पर मचा रहे तहलका
1 जुलाई 2025 का राशिफल: इन 4 राशियों को मिल सकती है तरक्की की खुशखबरी, जानें बाकी का हाल
UP Fatehpur News: फतेहपुर की 18 ग्राम पंचायतें खत्म, 249 सदस्य और 36 बीडीसी वार्डों का होगा अंत
Post Office Best Scheme: पोस्ट ऑफिस की ये 4 सेविंग स्कीम हैं सबसे बेहतरीन ! बच्चों से लेकर बुजुर्ग उठा सकते हैं लाभ
UP Teacher News: यूपी में 8800 ECCE एजुकेटर की भर्ती ! बिना परीक्षा के होगा चयन, मिलेगा 10,313 मानदेय

Follow Us