Farmer protest:किसानों ने फ़िर भरी हुंकार, अब 6 फ़रवरी को पूरे देश में चक्का जाम
एक तरफ़ सरकार आंदोलनकारी किसानों की घेराबंदी करने में जुटी हुई हैं, वहीं दूसरी तरफ़ किसान भी कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं, अब संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ़ से 6 फरवरी को पूरे देश में चक्का जाम करने का ऐलान किया गया है..पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट..

नई दिल्ली:किसानों के इस ऐलान के बाद एक बार फ़िर सरकार में खलबली मच गई है।जहाँ एक ओर सरकार दो महीने से दिल्ली की सीमाओं को आंदोलन कर रहे किसानों के धरने को एन केन प्रकारेण समाप्त कराने की कोशिश में हैं वहीं दूसरी ओर दिन ब दिन किसानों का आंदोलन औऱ मजबूत होता जा रहा है।नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों ने एक बार फ़िर से हुंकार भर दी है।Kisan andolan letest news
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार देर शाम आंदोलन कर रहे किसानों की तरफ़ से संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस के ज़रिए इस बात का ऐलान किया कि पूरे देश में किसान 6 फ़रवरी को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चक्का जाम करेंगे।
इस दौरान सभी नेशनल औऱ स्टेट हाइवे को 3 घण्टे तक के लिए किसानों द्वारा बन्द किया जाएगा।किसानों से जब पत्रकारों ने सोमवार को पेश हुए आम बजट के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि धरना स्थल पर इंटरनेट की सुविधा बन्द होने से उन्हें बजट के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं हो पाई है।दूसरी बात उन्हें बजट से कोई मतलब भी नहीं है उनकी मांग सिर्फ़ इतनी है कि नए तीनों कृषि कानूनों को रद्द किया जाए।