Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

G-20 Summit 2023 : विदेशी मेहमानों के ROYAL WELCOME के लिए दिल्ली तैयार, सोने-चांदी के डिजाइनर बर्तनों में परोसा जाएगा खाना

जी 20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत कर रहा है. लगभग सभी तैयारियां नई दिल्ली में पूरी की जा चुकी हैं. 8 से 10 सितंबर तक जी 20 सम्मेलन का मेला लगा रहेगा. इस बीच कुछ देशों के राष्ट्राध्यक्ष व प्रतिनिधि शिरकत करेंगे. भारत अपनी संस्कृति के साथ इन सबकी मेहमाननवाजी के लिये तैयार है. होटल्स में उनके लिए शाही इंतजाम किए गए हैं. विदेशी मेहमानों को सोने चांदी की थाली में खाना परोसा जाएगा. 11 होटल्स में अलग-अलग तरह के क्रॉकरी सेट भिजवा दिए गए हैं.

G-20 Summit 2023 : विदेशी मेहमानों के ROYAL WELCOME के लिए दिल्ली तैयार, सोने-चांदी के डिजाइनर बर्तनों में परोसा जाएगा खाना
G 20 सम्मेलन ,फोटो साभार सोशल मीडिया
ADVERTISEMENT

हाईलाइट्स

  • G 20 सम्मेलन में विदेशी मेहमानों के लिए शाही व्यवस्था, दिल्ली तैयार
  • 8 से 10 सितंबर तक जी 20 सम्मेलन, 11 होटल्स में सोने-चांदी के क्रॉकरी सेट भेजे गए
  • विदेशी मेहमानों को डिजाइनर बर्तनों में परोसा जाएगा खाना

Royal arrangements for foreign guests at G-20 : भारत जी- 20 की तैयारी में जुटा हुआ है. विदेशी मेहमानों के लिए शाही से शाही व्यवस्था के इंतजाम में लगा हुआ है. मेहमानों के स्वागत से लेकर होटल्स में हर बेहतर से बेहतर सुविधाएं उनतक पहुँचे. भोजन से सम्बंधित मेन्यू को डिसाइड किया जा चुका है. वहीं आने वाले विदेशी गेस्ट्स को सोने-चांदी के बर्तनों में भोजन परोसा जाएगा. और क्या-क्या इंतजाम रहेंगे आपको बताते हैं.

विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए दिल्ली तैयार, इन बर्तनों में परोसा जाएगा खाना

G-20 शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक होना है. ऐसे में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष व अतिथि इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, उन सभी की मेहमान नवाजी के ध्यान के लिए विशेष पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. स्वागत से लेकर होटल में ठहरने , रिफ्रेशमेट व भोजन सम्बन्धित खास तैयारियां होटल की ओर से की जा रही है. विदेशी मेहमानों को सोने- चांदी के बर्तनों में खाना परोसा जाएगा. 11 होटलों के उनकी डिजाइनर मांग पर ये बर्तन भिजवा दिए गए हैं.

मेकइन इंडिया के तहत डिजाइन किए गए हैं क्रॉकरी सेट

Read More: Train Ticket Price Hike: लंबी दूरी की रेल यात्रा होगी महंगी? 1 जुलाई से बढ़ सकता है ट्रेन किराया, जानें किसे पड़ेगा ज्यादा असर

इस तरह के बर्तन बनाने वाली कम्पनी के मालिक राजीव ने बताया कि हम हर तरह के महाराजा बर्तन डिजाइन करते हैं. जी 20 सम्मेलन को देखते हुए और पहले भी भारतीय संस्कृति, मेक इन इंडिया की थीम पर ही ये बर्तन डिजाइन किये जाते हैं. 3 पीढ़ी से हम ये कार्य कर रहे हैं.मकसद यही है कि विदेशी मेहमानों को भारत की झलक यहां भी दिखाई दे. उनके बर्तनों पर उदयपुर,बनारस,जयपुर और कर्नाटक, दक्षिण भारत की नक्काशी नजर आती है. बर्तनों जो बनाये जाते हैं उसे आर एंड डी लैब में टेस्ट किया जाता है.  इसके बाद होटल की मांग के मुताबिक़ बर्तन डिजाइन करते हैं.

Read More: खान सर की पत्नी कौन हैं? शादी के बाद पहली बार सामने आईं AS खान, रिसेप्शन में दिखीं पारंपरिक अंदाज में, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

अलग-अलग होटल्स के लिए तैयार किये यूनिक बर्तन

Read More: Who Is RAW Chief IPS Parag Jain: कौन हैं आईपीएस पराग जैन जिन्हें रॉ का चीफ बनाया गया है? POK में है इनके नाम का खौफ, ऑपरेशन सिंदूर में निभाई बड़ी भूमिका

महाराजा थाली में 5 से 6 कटोरी, काटा, चम्मच, नमक और पेपर के लिए अलग से चांदी का डब्बा होगा ये आईटीसी मौर्य में इस्तेमाल किया जाता है. अलग-अलग होटल्स में शेफ ने जो मेन्यू डिसाइड किये हैं, उन्हीं के आधार पर बर्तन डिजाइन किए गए हैं. भारतीय संस्कृति और विरासत को इन बर्तनों पर उकेरा है. जिसमें भारत की झलक दिखाई दे. इन बर्तनों को बनाने में काफी समय लगा है. क्योंकि यह काफी यूनिक थे. विशेष कारीगरों के द्वारा इन क्रॉकरी सेट का निर्माण कराया गया है.  उन्होंने कहा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी यहां आए थे तब हमारे बर्तन उन्हें बहुत पसन्द आये थे.जिन्हें वे लेकर भी साथ गये और बाद में ऐसे ही बर्तनों का ऑर्डर फिर दिया था.

ADVERTISEMENT

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Gold Silver Price Today: आज सोने की कीमतों में हुआ उछाल ! चांदी फिसली, जानिए ताज़ा भाव Gold Silver Price Today: आज सोने की कीमतों में हुआ उछाल ! चांदी फिसली, जानिए ताज़ा भाव
9 जुलाई 2025 को सोने की कीमतों में फिर से तेजी दर्ज की गई है जबकि चांदी की दरों में...
Uttar Pradesh: यूपी में अब कैबिनेट मंत्री की नहीं सुनते अधिकारी ! योगी को पत्र लिख नंदी ने खोली पोल, सरकारी फाइलें हुईं गुमशुदा
आज का राशिफल 9 जुलाई 2025: मिथुन को मिलेगा धन लाभ, सिंह को संभालने होंगे रिश्ते
UPPCL Strike Today: बिजली कर्मियों की देशव्यापी हड़ताल ! निजीकरण के विरोध में उठेंगी 27 लाख आवाजें
Who Is Bhagwant Rai Khichi: कौन थे राजा भगवंतराय खींची जिन्हें आदिशक्ति का वरदान था ! अंतिम राजा विशेंद्र पाल सिंह जूदेव का निधन
आज का राशिफल 8 जुलाई 2025: मेहनत का मिलेगा फल, इन राशियों की चमकेगी किस्मत
Fatehpur News: फतेहपुर में नकली नोटों के साथ तीन गिरफ्तार ! गोरखधंधे को अंजाम दे रहे थे आरोपी, धरे गए

Follow Us