सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का निधन..जानें इनके जीवन से जुड़ी कुछ अहम बातें..!
जाने माने शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का सोमवार को निधन हो गया..निधन के वक्त इनकी उम्र क़रीब 90 वर्ष थी.पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट..
डेस्क:भारतीय शास्त्रीय संगीत के सुप्रसिद्ध गायक पंडित जसराज का सोमवार को निधन हो गया।पंडित जसराज के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद,पीएम मोदी, कवि डॉक्टर कुमार विश्वास सहित देश की कई जानी पहचानी हस्तियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। pt jasraj
ये भी पढ़ें-Gold price today:सोने में गिरावट जारी..लेक़िन एक्सपर्ट यह बात बता रहें हैं..!
पंडित जसराज का निधन अमेरिका के न्यू जर्सी स्थित उनके आवास पर हुआ है।उनके निधन की जानकारी देते हुए उनके परिवार की तरफ़ से एक बयान जारी किया गया जिसमें बताया गया कि पंडित जसराज का निधन स्थानीय समयानुसार सुबह 5 बजे के क़रीब हुआ है। jasraj ka nidhan
ये भी पढ़ें-चीन ने कोरोना की अपनी पहली वैक्सीन को पेटेंट कराया.!
पद्म विभूषण से सम्मानित पंडित जसराज का जन्म संगीतकारों के एक परिवार में हुआ था।उनके पिता पंडित मोतिराम खुद एक शास्त्रीय संगीतकार थे,जसराज जी का संगीत से परिचय उनके पिता ने ही कराया था।लेक़िन पिता की मृत्यु तभी हो गई थी जब जसराज की उम्र मात्र चार साल थी।इसके बाद इनके बड़े भाई और संगीत के गुरु पंडित मणिराम ने इन्हें संगीत की शिक्षा दी। classical singer jasraj passes away
पंडित जसराज का नाता संगीत के मेवाती घराने से रहा था जिसकी शुरूआत जोधपुर के पंडित घग्गे नज़ीर ख़ान ने की थी। उनके शिष्य पंडिय नत्थुलाल से पंडित जसराज के पिता ने संगीत की शिक्षा ली थी।