NEET Exam 2021: NEET UG और JEE Mains का एंट्रेंस एग्जाम कब होगा जानें ताज़ा अपडेट्स
सीबीएसई द्वारा 12th की बोर्ड परीक्षा रद्द किए जाने की घोषणा के बाद नीट औऱ जेई मेंस के इंट्रेस एग्जाम की तैयारी में जुटे छात्र परीक्षा की ताज़ा अपडेट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। NEET UG and JEE Mains Exam date 2021
NEET Exam 2021: नीट औऱ जेई मेंस के एंट्रेंस एग्जाम को जल्द ही बोर्ड नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। बता दें कि सीबीएसई द्वारा 12th की बोर्ड परीक्षा रद्द किए जाने के बाद से राज्य सरकारों द्वारा भी बोर्ड परीक्षाएं रद्द की जा रहीं हैं।ऐसे में नीट औऱ जेई की परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रों को चिंता है कि क्या इस साल ये एग्जाम भी कैंसिल हो सकते हैं।NEET Exam 2021 JEE Mains 2021
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने आधिकारिक वेबसाइट पर हाल ही में जारी एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2021 के लिए आवेदन पत्र जल्द ही जारी किए जाएंगे और छात्र परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
NTA द्वारा जारी किए गए बयान से छात्रों द्वारा यह अनुमान लगाया जा रहा है कि नीट यूजी औऱ जेई की परीक्षा को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा ये परीक्षाएं अगस्त महीने में आयोजित हो सकती हैं।
बता दें कि पहले के परीक्षा जुलाई माह में होने वाली थी लेकिन कोरोना के चलते इन्हें स्थगित कर दिया गया था।अनुमान लगाया जा रहा है कि यदि कोरोना की स्थिति ठीक रही तो परीक्षा 1 अगस्त को आयोजित की जा सकती है।