CTET Exam 2021:परीक्षा के दौरान साथ रखना है कोविड घोषणा पत्र, जानें क्या है नई गाइडलाइन
सीटेट(CTET)की परीक्षा 31 जनवरी को पूरे देश के 135 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जा रही है.परीक्षा को लेकर सीबीएसई की तरफ़ से परीक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..

डेस्क:सीटेट की परीक्षा 31 जनवरी को आयोजित हो रही है।पिछले साल कोरोना के चलते परीक्षा का आयोजन नहीं हो सका था।लेक़िन 31 जनवरी को आयोजित हो रही यह परीक्षा कोविड नियमों के अधीन होगी।परीक्षा आयोजित करने वाले सीबीएसई बोर्ड ने बाकायदा एक गाइडलाइन (ctet exam 2021 guidelines) जारी की है।
सीटेट कोरोना घोषणा पत्र.
परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को कोविड नियमों को मानना अनिवार्य होगा।सबसे ख़ास बात ये है कि इस परीक्षा में सभी अभ्यर्थियों को अपने साथ कोविड का घोषणा पत्र अनिवार्य रूप से ले जाना होगा।इस घोषणा पत्र में यह लिखना होगा कि अभ्यर्थी को सर्दी, जुकाम, बुख़ार, सांस लेनेमें दिक्कत आदि नहीं है।ctet covid self declaration form
इसके अलावा परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थी को अपने साथ सेनेटाइजर की पारदर्शी शीशी, फेस मास्क आदि भी अनिवार्य रूप से रखना होगा।एक दूसरे से हाँथ मिलाना, गले मिलना आदि पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा। ctet exam 2021