कोरोना का ख़तरा:रेलवे ने लिया फ़ैसला..इस तारीख़ तक बन्द रहेंगी सभी यात्री ट्रेनें..!
इस वक्त की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है।रेलवे ने कोरोना वायरस के चलते सभी यात्री ट्रेनों को 31 मार्च तक बन्द करने का फैसला लिया है..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
![कोरोना का ख़तरा:रेलवे ने लिया फ़ैसला..इस तारीख़ तक बन्द रहेंगी सभी यात्री ट्रेनें..!](https://www.yugantarpravah.com/media-webp/2020-03/1584865863.jpg)
डेस्क:कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए रेलवे ने ऐहतियात के तौर एक बड़ा कदम उठाया है।पहले सभी यात्री गाड़ियों को जनता कर्फ़्यू वाले दिन यानी 22 मार्च को बन्द करने का निर्णय लिया गया था।लेक़िन रविवार को ही रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए सभी प्रकार की यात्री ट्रेनों को 31 मार्च तक के लिए रद्द कर दिया है। (all train cancelled due to corona virus)
ये भी पढ़े-कोरोना का ख़तरा:फतेहपुर में जनता कर्फ़्यू का कैसा है असर..देखें तस्वीरों में..!
रेलवे का यह फैसला काफ़ी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि ट्रेनों में भारी संख्या में लोग यात्रा करते हैं।जिससे कोरोना वायरस फैलने की आशंका बढ़ जाती है।
ये भी पढ़े-कोरोना का कहर:फ़तेहपुर में अब तक जारी हुई इतनों की सूची..रुपए से भी हो सकता है कोरोना.!
फ़िलहाल रविवार को जारी जनता कर्फ़्यू का व्यापक असर देखने को मिल रहा है।लोग घरों में अपने आप को रोके हुए हैं।सड़को पर सन्नाटा है।जो कि कोरोना के विरुद्ध जारी लड़ाई में बहुत ज़रूरी है।