कोरोना:देश में तेज़ी से बढ़ रहा संक्रमित मरीज़ो का आंकड़ा..यूपी में पहली मौत..!
देश में कोरोना के मामलों में पिछले दिनों से ख़तरनाक तरीक़े से तेज़ी आई है..यूपी में कोरोना के चलते एक युवक की मौत हुई है..यह यूपी की पहली मौत भी है..पढ़े कोरोना अपडेट युगान्तर प्रवाह पर।
![कोरोना:देश में तेज़ी से बढ़ रहा संक्रमित मरीज़ो का आंकड़ा..यूपी में पहली मौत..!](https://www.yugantarpravah.com/media-webp/2020-04/1585722092.jpg)
डेस्क:पिछले दो दिनों के अंदर भारत में जिस तरीक़े से कोरोना संक्रमित मरीज़ो की संख्या में इज़ाफ़ा हुआ है।वो बेहद ख़तरनाक और चिंताजनक है।
सोमवार तक भारत मे जहां कुल कोरोना के 1071 मामले थे।वहीं बुधवार सुबह तक यह बढ़कर 1397 हो गए हैं।वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है।
दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज़ से जिस तरीके से कोरोना के मरीज़ो का मामला सामने आया है।उससे देश के ऊपर कोरोना के खतरे को और बढ़ा दिया है।
हालांकि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा है कि-"निज़ामुद्दीन के आलमी मरकज़ में 36 घंटे का सघन अभियान चलाकर सुबह चार बजे पूरी बिल्डिंग को ख़ाली करा लिया गया है।इस इमारत में कुल 2361 लोग निकले।इसमें से 617 को hospitals में और बाक़ी को quarantine में भर्ती कराया गया है।"
ये भी पढ़े-कोरोना:भारत में कोरोना मरीज़ कम हैं..या भारत टेस्ट ही नहीं कर पा रहा..पढ़े पूरे आंकड़े..!
पूरे देश में राज्य दर राज्य कोरोना मरीज़ो की संख्या की बात करें तो महाराष्ट्र में 225, केरल में 202, गुजरात मे 69, पंजाब में 38, जम्मू कश्मीर में 48, हरियाणा में 36, चंडीगढ़ में 8, यूपी में 82, दिल्ली में 87, राजस्थान में 59, मध्यप्रदेश में 47, बिहार में 15, छत्तीसगढ़ में 8, कर्नाटक में 83 हैं।
यूपी में कोरोना वायरस के चलते पहली मौत की पुष्टि हुई है।यह मौत गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक 25 वर्षीय युवक की है।ख़ास बात यह है कि भारत में अब तक हुई कोरोना से मौतों में यह सबसे कम उम्र के शख़्स की मौत है।