नई दिल्ली:भड़काऊ भाषण देने के आरोपी कपिल मिश्रा को मिली Y+ श्रेणी की सुरक्षा..इतने जवान रहेंगे तैनात..!
भाजपा नेता कपिल मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने वाई प्लस श्रेणी सुरक्षा प्रदान की है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
नई दिल्ली:बीते दिनों दिल्ली में जमकर हिंसा हुई।इस हिंसा के लिए कई नेताओं के ऊपर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा।दिल्ली हिंसा में जिन नेताओं का नाम सबसे प्रमुख रहा उनमें से एक भाजपा नेता कपिल मिश्रा भी हैं।इस बीच ख़बर आ रही है कि दिल्ली पुलिस ने कपिल मिश्रा को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा देने का निर्णय लिया। (kapil mishra y+ security)
ये भी पढ़े-पीएम मोदी ने किया हैरान करने वाला ट्वीट..सोशल मीडिया छोड़ने की तैयारी में..!
इसके तहत कपिल मिश्रा के साथ 24 घंटे 6 जवान तैनात रहेंगे।बीते दिनों ही कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि मुझे धमकियां मिल रही है।
हालांकि, गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि कपिल मिश्रा को दिल्ली पुलिस की ओर से वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।
ये भी पढ़े-UP:फतेहपुर में बार बालाओं के साथ अश्लील हरकत करते हुए कैमरे में कैद हुआ दरोगा..सस्पेंड.!
कपिल मिश्रा के साथ दो निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) मिले हैं, जो उनके साथ चौबीसों घंटे रहेंगे।इसके अलावा चार और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार, पीएसओ में से एक स्वचालित राइफल से लैस होगा, जबकि दूसरे के पास पिस्टल होगा।बाकी चारों पुलिसकर्मी हथियारों से लैश रहेंगे। (kapil mishra)
दिल्ली हिंसा से एक दिन पहले यानी 23 फरवरी को कपिल मिश्रा ने जाफराबाद क्षेत्र के मौजपुर चौक पर नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में एक सभा का नेतृत्व किया था। इसके बाद सीएए समर्थक और विरोधी आमने-सामने आ गए और हिंसा भड़क उठी।इस हिंसा की चपेट में आने से अब तक 46 लोगों की मौत हुई है।