Anantnag Terrorist Attack Encounter: अनंतनाग आतंकी हमले में सेना के कर्नल, मेजर व Jammu Kashmir पुलिस के डीएसपी ने दी शहादत ! आतंकी संगठन TRF ने ली हमले की जिम्मेदारी
Anantnag Terrorist Attack: श्रीनगर के अनंतनाग में आतंकियों ने घात लगाकर भारतीय सेना पर हमला कर दिया. आतंकियों के साथ हुई इस मुठभेड़ में सेना के कर्नल, मेजर और जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी ने शहादत दी. इस पूरे आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन TRF ने ली है.
हाईलाइट्स
- श्रीनगर के अनन्तनाग में भारतीय सेना पर आतंकी हमला, मुठभेड़ में सेना के कर्नल, मेजर शहीद
- जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी भी शहीद, दो सुरक्षाकर्मी भी हुए घायल
- आतंकी संगठन टीआरएफ ने इस हमले की ली है जिम्मेदारी
Jammu Kashmir Anantnag Terrorist Attack: श्रीनगर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ हुई सेना की मुठभेड़ की जिम्मेदारी आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली है. इन आतंकियों ने घात लगाकर भारतीय सेना पर हमला बोला. जवाब में सेना के वीर जवानों ने उन्हें मुहतोड़ जवाब दिया. इस आतंकी मुठभेड़ में सेना के दो आफिसर्स व पुलिस के एक अफसर ने शहादत दी.
अनन्तनाग में घात लगाकर किया गया आतंकियों ने हमला
श्रीनगर के अनन्तनाग में बुधवार को आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना के कर्नल,मेजर व जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी ने शहादत दी. वहीं दो सुरक्षाकर्मी भी गम्भीर रूप से घायल हुए हैं. इस आतंकी हमले में 19 आरआर के कमांड अधिकारी कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक और डीएसपी हुमायूं बट शहीद हो गए. इस पूरे आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली है. सूचना पर सेना ने आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे क्षेत्र में घेराबंदी कर सघन तलाशी शुरू की.
आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर चलाया था पुलिस ने मिलकर सेना के साथ अभियान
जानकारी के मुताबिक आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर पुलिस ने सेना के साथ मिलकर अभियान चलाना शूरू किया था. बताया जा रहा है कि पहाड़ी पर जब सेना के जवान और पुलिस आगे बढ़ रहे थे तभी पेड़ों की ओट में छिपे आतंकियों ने घात लगाकर हमला कर दिया. आतंकियों ने ग्रेनेड दाग दिया. फिर गोलीबारी की. इस अभियान में कर्नल,मेजर और डीएसपी तीनो एक साथ आगे चल रहे थे. जिन्हें गोलियां लगी. साथ चल रहे जवानों ने आतंकी हमले का जवाब दिया और घायल अधिकारियों व जवानों को अस्पताल पहुंचाया. जहां तीन अधिकारी शहीद हो गए.
सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने चलाया सघन अभियान
शहीद हुए कर्नल मनप्रीत सिंह को उनके पराक्रम की वजह से सेना मेडल से सम्मानित किया जा चुका है. डीएसपी हुमायूँ बट भी इस हमले में शहीद हुए है, उनके पिता जम्मू कश्मीर पुलिस में आईजी पद से रिटायर हुए हैं. उधर इस पूरे हमले की जिम्मेदारी द रजिस्टर्स फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है. इस पूरे मामले में सेना के वरिष्ठ अधिकारी लगातार निगाह बनाये हुए हैं. देर शाम फिर बताया जा रहा है कि फिर मुठभेड़ हुई है. अभियान में हेलिकॉप्टर ,श्वान व सेना का कमांडो दस्ता की मदद ली जा रही है.