76th Independence Day 2023 : स्वतंत्रता दिवस पर आपका बच्चा भी किसी एक्टिविटीज में ले रहा हो यदि भाग,तो आ सकते हैं ये स्टेप काम

15 अगस्त ये वह दिन है, जिसे शायद ही कोई ऐसा हिंदुस्तानी होगा. जो न जानता हो फिर भी हम आपको बता दें कि, 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ था. इस बार हमारा देश 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा हैं. ये राष्ट्रीय पर्व गवाह है उन क्रांतिकारियों के बलिदानी का जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण तक निछावर कर दिए थे.देश की आज़ादी को लेकर 15 अगस्त के दिन स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर में आज भी तिरंगा झंडा फहराकर उन्हें याद करते हुए सलामी दी जाती है.कई देशभक्ति कार्यक्रम भी आयोजित होते हैं.

76th Independence Day 2023 : स्वतंत्रता दिवस पर आपका बच्चा भी किसी एक्टिविटीज में ले रहा हो यदि भाग,तो आ सकते हैं ये स्टेप काम
15 अगस्त के कार्यक्रम में बच्चे ले रहे है भाग तो उन्हें करें प्रेरित, फोटो साभार सोशल मीडिया

हाईलाइट्स

  • स्वतंत्रता दिवस पर स्कूलों व अन्य संस्थानों में आयोजित होते है सांस्कृतिक और देशभक्ति कार्यक्रम
  • बच्चों में 15 अगस्त को लेकर रहता है ख़ासा उत्साह,एक्टीविटीज करने का मिलता है मौका
  • पेरेंट्स और अध्यापक इन स्टेप्स को देखकर बच्चों को कार्यक्रम के लिए कर सकते हैं तैयार,नर्वस न हो करते

your children are participating in the programs : 15 अगस्त के दिन स्कूलों में एक से बढ़कर एक देश भक्ति के कार्यक्रम किए जाते हैं. इन कार्यक्रमों में खासतौर पर बच्चे आजादी के दीवानों को याद करते हुए उनके द्वारा दिए गए बलिदानों को याद करते हुए कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं. लेकिन कई बार ऐसा भी देखा गया है,कि इतने बड़े मंच पर पहुंच कर बच्चे अचानक डर जाते हैं.

अमूमन ऐसा इसलिए होता है जब बच्चों में आत्मविश्वास की कमी होती है और बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता भी खुद को एंब्रेस फील करते हैं. यदि आप भी चाहते हैं कि आपके बच्चों के साथ इस तरह की कोई घटना ना हो, इसके लिए आप उन्हें पहले से ही प्रिपेयर करें ताकि समय आने पर बच्चे अच्छा परफॉर्म करने के साथ-साथ आपका भी नाम रोशन करें.

15 अगस्त को लेकर कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले बच्चों को कराए अभ्यास

15 अगस्त आने वाला है.देशवासी इस पर्व को एक साथ मनाने के लिए तैयार हैं.बच्चों में खासा उत्साह रहता है.क्योंकि स्कूलों में ध्वजारोहण के बाद तरह-तरह के देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. किसी भी कार्यक्रम में हिस्सा लेने से पहले बच्चों को कई दिन पहले से अभ्यास कराए जाते हैं.ऐसे में आप भी उनके इस अभ्यास की तारीफ करें या फिर उनके इस अभ्यास में शामिल होकर उनका आत्मविश्वास बढ़ाये.

Read More: जोगी की चमत्कारी गाय: दो सिर चार आखों वाली बछिया को दिया जन्म ! देखने वालों की लगी भीड़

गार्जियंस बच्चों को दबाव मुक्त वातावरण दें

Read More: CBSE Date Sheet 2025: सीबीएसई बोर्ड ने किया 10 वीं 12 वीं परीक्षा का ऐलान ! इस तारीख से होंगे एग्जाम

ऐसे में हो सकता है कि आपका बच्चा कई बार गलती करे, तो उनकी गलतियों पर कमी निकालने की बजाएं उसे ठीक करवाएं. ताकि वह उन गलतियों को सुधार सके.हर गार्जियंस के मन में यह होता है,कि उनका बच्चा कुछ ऐसा करे जिससे कि उनका भी नाम ऊंचा हो सके. ऐसे में इस सोच के साथ अक्सर माता-पिता अपने बच्चों को काफी ज्यादा प्रेशराइज करते हैं जिससे कि बच्चा कुछ देर के लिए उन बातों को समझ तो जाता है लेकिन कहीं ना कहीं उसके मन में डर बना रहता है.दबावमुक्त वातावरण दे.

बच्चों को करें मोटिवेट और हमेशा कहें यू आर द बेस्ट

किसी भी तरह का प्रोग्राम करवाने से पहले एक बार बच्चे के भी मन की भी जान लें आखिरकार आपका बच्चा क्या चाहता है? कभी-कभी पेरेंट्स अपने बच्चों से कुछ ज्यादा ही अपेक्षा करते हैं जिस वजह से बच्चे मानसिक रूप से परेशान रहते हैं.लेकिन माता-पिता के डर से वह कुछ बोलते भी नहीं है, ऐसा होने पर उनका मानसिक और शारीरिक विकास ठप हो जाता है, और बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी कमजोर साबित होने लगते हैं.हमेशा उन्हें मोटिवेट करते रहे.और कहें यू आर द बेस्ट.

15 अगस्त पर एक्टीविटीज में ले रहे बच्चे हिस्सा,तो उन्हें कराएं ऐसे तैयारी

अपने बच्चे को स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करें,ऐसे स्टेप्स बच्चों को बताएं. 15 अगस्त का प्रोग्राम स्कूल में हो या आपकी सोसाइटी में ,ऐसे कार्यक्रमो में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करें.इन एक्टिविटीज को बताएं. जैसे उन्हें राष्ट्रगान गाने के लिए, राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत के रचयिता कौन हैं, देशभक्ति गीतों पर परफॉर्मेंस कराएं, स्वतंत्रता सेनानियों की उपलब्धियां बताएं.किसी नाटक की तैयारी करवाएं.स्कूलों में स्पीच दे सकते हैं.उसकी सही जानकारी के साथ तैयारी कराएं.पेंटिंग प्रतियोगिता रख सकते हैं. अच्छा करने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए प्राइज दें. स्कूलों की मार्च पास्ट या परेड में भी बच्चों को पार्टिसिपेट करने से काफी प्रेरणा मिलती है, ऐसे में बच्चे को प्रोत्साहित करें.

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

UP Fatehpur News: फतेहपुर की नूरी जामा मस्जिद पर चला बुलडोजर ! भारी पुलिस फोर्स की तैनाती UP Fatehpur News: फतेहपुर की नूरी जामा मस्जिद पर चला बुलडोजर ! भारी पुलिस फोर्स की तैनाती
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) ललौली (Lalauli) में स्थित नूरी जामा मस्जिद (Noori Jama Masjid) के एक बड़े...
Ayushman Vay Vandana Yojana: आयुष्मान वय वंदना योजना क्या है? बुजुर्ग कैसे उठा सकते हैं लाभ, प्रदेश में योगी ने की शुरुआत
Kharmas Kab Se Hai 2024: कब से शुरू हो रहे हैं खरमास? मांगलिक कार्य इतने दिनों तक बंद
Fatehpur News: फतेहपुर में सपा नेता का रौब ! धोखाधड़ी करके महिला से हड़प लिए लाखों, FIR दर्ज
Fatehpur UP News: फतेहपुर में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा जल जीवन मिशन ! लामबंद हुआ विपक्ष
UP Fatehpur News: फतेहपुर की नूरी जामा मस्जिद में क्या चलेगा बुलडोजर? हाइकोर्ट पहुंचा मामला
Fatehpur Road Accident: फतेहपुर सड़क हादसों में चार की मौत ! छात्र..महिला..पुरुष ने तोड़ा दम, लोगों का गुस्सा फूटा

Follow Us