Indian Idol Winner Vaibhav Gupta: इंडियन आईडल सीजन 14 के विनर बने कानपुर के वैभव गुप्ता ! जीती ट्राफी, 25 लाख रुपये नकद और चमचमाती कार

Kanpur Vaibhav Gupta
भारत के सबसे बड़े सिंगिंग रिएलिटी शो "इंडियन आइडल" सीजन 14 (Indian Idol Season 14) के ग्रांड फिनाले (Grand Finale) पूरा हो चुका है. इस बार कानपुर के वैभव गुप्ता (Vaibhav Gupta) ने इंडियन आइडल सीजन 14 के विजेता बने हैं. वैभव की जादुई आवाज की बदौलत फैंस के दिलों में उन्होंने बड़ी जगह बनाई. विनर वैभव ने चमचमाती ट्रॉफी के साथ-साथ एक कार और 25 लाख रुपये की प्राइज मनी हासिल की है वहीं उनके कॉम्पटीटर के रूप में रनर अप सुभादीप दास चौधरी ने भी सभी का दिल जीता.
कानपुर के वैभव बने इंडियन आइडल 14 के विनर
इंडियन आइडल सीजन 14 का विजेता घोषित हो चुका है. इस बार कानपुर (Kanpur) के नानकारी में रहने वैभव गुप्ता (Vaibhav Gupta) ने बाजी मारते हुए ट्रॉफी के साथ-साथ 25 लाख रुपये और एक चमचमाती कार भी जीती है. इसके साथ ही फर्स्ट रनरअप सुभादीप दस चौधरी और सेकंड रनरअप पीयूष पवार को 5 पांच लाख रुपये तो वहीं थर्ड रनरअप अनन्या पाल को 3 लाख रुपये की नकद राशि दी गयी है. बताते चले कि, सीजन खत्म होने तक शो के टॉप 6 फाइनलिस्ट अंजना पद्मनाभन, अनन्या पाल, पीयूष पंवार, वैभव गुप्ता, सुभादीप दास चौधरी और आघा मिश्रा थे.

खिताब जीतने के बाद वैभव गुप्ता हुए भावुक

इसके साथ ही मेरे चाहने वाले और मेरे माता-पिता जिन्होंने मुझे इस काबिल बनाया की मैं यहाँ तक पहुँच पाया क्योकि कॉम्पटीशन बहुत ही ज्यादा टफ था और सभी सिंगर्स एक से बढ़कर एक परफॉर्म कर रहे थे, लेकिन दर्शको का प्यार और दुआओ का ही ये असर है जो मैने आज अपने देश के साथ साथ अपने कानपुर शहर का नाम रोशन किया है. मेरे लिए ये पल हमेशा यादगार रहेगा कि जिन्हें मैं बचपन से सुनता आ रहा हूं "सोनू निगम" उन्होंने ही मेरे विजयी होने की घोषणा की थी. मैं वायदा करता हूँ कि आने वाले समय मे जब भी मुझे मौका मिलेगा मैं दर्शको को कभी निराश नही करूँगा, बल्कि अपने गानों के जरिये सभी के दिलो में अपनी जगह बनाऊंगा।
एक नजर इंडियन आइडल सीजन 14 और ग्रांड फिनाले
वहीं लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री से दूर रहे छोटे पर्दे के बड़े अभिनेता "हुसैन" ने होस्ट किया था वहीं ग्रैंड फिनाले में चीफ़ गेस्ट के रूप में अपने समय के दिग्गज म्यूजिक कंपोजर प्यारेलाल रामप्रसाद शर्मा तो कभी इंडियन आइडल कंटेस्टेंट रही नेहा शर्मा और कभी इंडियन आइडल शो को जज करने वाले सदाबहार सिंगर सोनू निगम को आमंत्रित किया गया था वहीं मीडिया को दिए गए इंटरव्यु में जजो की मंडली ने सीजन 14 के लिए वैभव गुप्ता ट्रॉफी का असली हकदार बताया.