Actor Rituraj Singh Passes Away: टीवी इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता ऋतुराज सिंह ने दुनिया को कहा अलविदा, शोक की लहर
Actor Rituraj Singh
छोटे पर्दे के दिग्गज अभिनेता ऋतुराज सिंह (Rituraj singh) का देर रात 59 साल की उम्र में निधन हो गया जानकारी के मुताबिक उनकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) बताई जा रही है. अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर इस अभिनेता ने अपने कई अहम किरदारों के जरिये दर्शकों के दिल में गहरी छाप छोड़ी है उनकी मौत के बाद टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर (Wave Of Mourning) है.
नहीं रहे दिग्गज अभिनेता ऋतुराज
टीवी इंडस्ट्री की दुनिया से एक बेहद चौका देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल दिग्गज अभिनेता ऋतुराज सिंह (Rituraj Singh) का अचानक 59 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया. इस दिग्गज अभिनेता ने कई टीवी सीरियल्स और वेब सीरीज में अहम भूमिकाये निभाई है. इस समय वो अनुपमा (Anupamaa) सीरियल में काम कर रहे थे. अचानक हुई उनकी मौत के बाद उनके परिवार के साथ-साथ उनके चाहने वालों में शोक की लहर देखी जा रही है.
शुरुआती जीवन और योगदान
इस दिग्गज अभिनेता का जन्म साल 1964 में राजस्थान के कोटा जिले में हुआ था. अपनी स्कूल की पढ़ाई उन्होंने दिल्ली से की थी लेकिन उन्हें बचपन से ही फिल्मों का बड़ा ही शौक था.
इसलिए उन्होंने कई साल थिएटर में रहकर एक्टिंग भी सीखी इस दौरान उनकी मुलाकात बॉलीवुड किंग शाहरुख खान (SahRukh Khan) से भी हुई उन्हें आखिरी बार टीवी अनुपमा में देखा गया था जिसमें उनके अपोजिट रूपाली गांगुली थी. यही नहीं उन्होंने टीवी के अलावा कई फिल्में जैसे क्रिमिनल जस्टिस, मेड इन हेवन, सत्यमेव जयते 2, बद्रीनाथ की दुल्हनिया जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया था जिसके लिए उन्हें सदैव भी याद किया जाएगा.
रियलिटी शो को होस्ट कर मिली पहचान
सबसे पहले उन्होंने 90 के दशक में टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो "तोल मोल के बोल" को होस्ट किया था. जिसके जरिए वह लाखों करोड़ों दर्शकों के दिलों पर राज करने लगे थे इस कार्यक्रम की अपार सफलता के बाद उन्हें एक बार फिर 1993 में ज़ी टीवी पर आने वाले कार्यक्रम बनेगी अपनी बात में दोबारा मौका मिला, जिससे उन्हें दर्शकों के बीच पहले से भी ज्यादा लोकप्रिय हो गए
अब तो आलम यह था कि उन्हें एक के बाद एक शोज मिलते रहे जिनमे शपथ, ज्योति, हिटलर दीदी, आहट, लाडो 2, वारियर हाई, दीया और बाती और अदालत जैसे सीरियस में अहम भूमिका निभाई है जिनके लिए उन्हें हमेशा ही याद किया जाएगा.
साथी कलाकरों ने व्यक्त किया शोक
अचानक हुई उनकी मौत की खबर को उनके करीबी दोस्त और साथी कलाकार अमित बहल ने इस सूचना को कंफर्म किया उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही वह ट्रीटमेंट करवाने के लिए होस्पिटलाइज हुए थे हालांकि इसके बाद जब वह घर लौटे कि तभी देर रात उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया और उनकी मौत हो गई इसके बाद बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी करते हुए शोक प्रकट किया है.