फतेहपुर:महिला कांस्टेबल को ट्रक ने कुचला, हालत गम्भीर..प्रयागराज रेफर.!
फतेहपुर के थरियांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत हुए सड़क हादसे में जनपद में तैनात एक महिला कांस्टेबल बुरी तरह घायल हो गई है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..

फतेहपुर:एक रेप विक्टिम का मेडिकल परीक्षण कराने के लिए जिला अस्पताल आई अशोथर थाने में तैनात महिला कांस्टेबल वापस लौटते समय थरियांव थाना क्षेत्र के NH2 पर अम्बापुर के पास सड़क हादसे का शिकार हो गई।महिला सिपाही को आनन फानन में जिला अस्पताल लेकर आया गया जहां से डॉक्टरों ने हालत को गम्भीर देखते हुए प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया है।fatehpur lady constable road accident
ये भी पढ़ें-Crime in up:14 साल की गर्भवती बेटी का पिता और भाई ने सिर काट शव नाले में फेंका.!
जानकारी के अनुसार जौनपुर जनपद के वद्दोपुर गांव निवासी श्रद्धा गुप्ता(25) पुत्री अवधराज वर्ष 2018 में पुलिस में भर्ती हुई थी।महिला आरक्षी श्रद्धा गुप्ता जनपद के असोथर थाने में तैनात है।
बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह महिला आरक्षी श्रद्धा गुप्ता एक रेप पीड़िता का मेडिकल कराने जिला अस्पताल आई थी।मेडिकल कराने के बाद महिला कांस्टेबल श्रद्धा गुप्ता पीड़िता संग पीड़िता के भाई के साथ बाइक से वापस असोथर थाने जा रही थी।fatehpur road accident news
बाइक जब थरियांव थाना क्षेत्र के आंबापुर पहुँची तो पीछे से आ रहे एक विक्रम ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक अनियंत्रित होकर हाइवे में गिर गई तभी पीछे से आ रहा तेज रफ़्तार ट्रक महिला आरक्षी श्रद्धा गुप्ता को कुचलता हुआ आगे निकल गया।
ट्रक की चपेट में आने से महिला सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गई आनन-फानन में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टरों ने प्रयागराज के लिए रेफर किया है।महिला आरक्षी के दोनों पैरों के ऊपर से ट्रक निकला है।जिसके चलते आरक्षी की हालत बेहद गम्भीर है।