UP:फतेहपुर में खाद्यान्न वितरण के दौरान जमकर मारपीट..लॉकडाउन तोड़ भारी संख्या में जुटे लोग..कोटेदार पर धांधली का आरोप..पुलिस ने आठ को उठाया..!
खाद्यान्न वितरण के दौरान मारपीट हो जाने से कई लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:कोरोना के दृष्टिगत लगाए गए लॉकडाउन के चलते गरीबों और मजदूरों के सामने भोजन का संकट न खड़ा हो इसके लिए योगी सरकार द्वारा मुफ़्त में खाद्यान (गेँहू, चावल) आदि का वितरण सरकारी राशन की दुकानों (कोटा) से कराने का आदेश दिया गया है।साथ ही इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखने की बात कही गई है।
ये भी पढ़े-कोरोना:भारत में मरीज़ो की संख्या में लगातार बढ़ोतरी..लेक़िन अब तक इतने लोग ठीक भी हुए हैं.!
शुक्रवार को ज़िले के सदर कोतवाली क्षेत्र के ढकौली गाँव में खाद्यान्न वितरण के दौरान ही कोटेदार महेश कुमार साहू द्वारा राशन कम दिए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया।जिसके बाद कोटेदार और उसके गुर्गों द्वारा ग्रामीणों के साथ मारपीट की गई।बताया जा रहा है कि इस दौरान भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।और कई लोगों के गम्भीर रूप से चोटिल होने की सूचना मिल रही है।
मौक़े पर कोतवाली पुलिस व राधानगर चौकी इंचार्ज अश्वनी कुमार सिंह पहुंचें हैं।अश्वनी कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पक्षों से 2 , 2 लोग घायल हुए।इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।पूरे प्रकरण की जांच कर मुकदमा की कार्यवाही की जा रही है।