CM Yogi News: जेल में बंद मुख्तार अंसारी के खिलाफ़ जारी है योगी की कार्यवाही अब 24 करोड़ की सम्पत्ति हुई कुर्क
On
यूपी की बाँदा जेल में बंद बाहुबली नेता मुख़्तार अंसारी के खिलाफ योगी सरकार की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है।अब उसकी मऊ ज़िले में स्थिति क़रीब 24 करोड़ की सम्पत्ति को सरकार ने कुर्क कर दिया है. cm yogi news mukhtar ansari in banda jail
CM Yogi News: यूपी में गुंडे मवालियों औऱ अपराधियों के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अभियान लगातार जारी है।बाँदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी के खिलाफ़ योगी सरकार की कार्यवाही लगातार जारी है।अपराध द्वारा अर्जित की गई उसकी सम्पत्ति को लगातार नष्ट करने औऱ कुर्क करने की कार्यवाही सरकार द्वारा की जा रही है।ताज़ा मामला मऊ जनपद का है।जहाँ प्रशासन ने उसकी कई एकड़ भूमि को ज़ब्त कर लिया है।uttar pradesh cm yogi news mukhtar ansari s property worth 24 crores seized

उल्लेखनीय है कि मुख्तार अंसारी योगी सरकार से डरकर पंजाब जेल में बंद हो गया था।लेकिन यूपी सरकार से यूपी लाने के लिए लगातार प्रयासरत थी।और कुछ महीनों पहले यूपी सरकार मुख्तार अंसारी को यूपी लाने में सफल हो गई।इस समय मुख्तार बाँदा जेल में बन्द है। cm yogi news
Tags:
Latest News
14 Jan 2026 22:02:13
राजकोट में हुए भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में डैरेल मिचेल के शानदार शतक की बदौलत न्यूज़ीलैंड...
