यूपी:कर्ज़ के बोझ को सहन न कर सका किसान..फांसी लगा समाप्त किया जीवन!
आर्थिक तंगी और कर्ज के बोझ तले दबे किसानों के मरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है..ताज़ा मामला यूपी के बरेली ज़िले का है।पढें पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।
बरेली:दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही किसानों की हालत में अब तक कोई ठोस सुधार नहीं हुआ है और न ही किसी तरह के कोई सुधार की उम्मीद अभी दिख रही है।खेती में हो रहे घाटे और बढ़ते कर्ज के बोझ से अब तक प्रदेश में न जाने कितने ही किसानों ने मौत को गले लगा अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी है।ताज़ा मामला बरेली ज़िले के आँवला थाना क्षेत्र का है जहाँ एक किसान ने कर्ज़ ज्यादा हो जाने के चलते पेड़ से लटक अपनी जान दे दी।
ये भी पढ़े-फतेहपुर:हाईटेंशन लाइट की चपेट में आया किसान, मौत..रोड जाम कर ग्रामीण कर रहे हंगामा!
जानकारी के अनुसार कुंवरपाल नाम का किसान आंवला थाना क्षेत्र के पथरी गांव का रहने वाला था। उसके पिता ने बताया कि उनका इकलौता बेटा कुंवरपाल खेती-किसानी कर के पैसे कमाता था। उसने बैंक के साथ-साथ कई सूदखोरों से ऊंची ब्याज दरों पर पैसे ले रखे थे लेक़िन किसानी में लगातार हो रहे घाटे से की वजह से वह कर्ज अदा नहीं कर पा रहा था जिसके चलते इस महीने उसे क़रीब 25 हज़ार रुपए बतौर ब्याज़ सूदखोरों को देना थे।
मृतक के पिता के अनुसार मृतक बीते कुछ महीनों से पैसों की व्यवस्था न होने की वजह से काफ़ी परेशान रहता था।बुधवार सुबह आठ बजे वह घर से साइकिल लेकर सेंधा गांव के लिए निकला था, लोकिन वापस नहीं लौटा। इसके बाद गुरुवार को पथरा गांव निवासी मंटूरी यादव के खेत के पास एक पेड़ पर उसका शव रस्सी से लटका हुआ मिला।
मौत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।