Unnao Police Constable Viral Video:उन्नाव में तैनात हेड कांस्टेबल का युवती के साथ अश्लील वीडियो वायरल
उन्नाव पुलिस के एक मुख्य आरक्षी (हेड कांस्टेबल) का युवती के साथ अश्लील वीडियो वायरल हो गया है. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी ने मुख्य आरक्षी को सस्पेंड कर दिया है. (Unnao Police Head Constable Viral Video Latest News)
Unnao News:सोमवार दोपहर सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें यूपी पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति एक युवती के साथ चारपाई में बैठा अश्लील हरकतें कर रहा है. (up police constable viral video)
वीडियो वायरल (unnao police constable viral video) हुआ तो इसकी पड़ताल शुरू हुई दावा किया गया है कि यह वीडियो उन्नाव ज़िले का है.यूपी पुलिस (UP Police News) की वर्दी में दिख रहा व्यक्ति उन्नाव के बांगरमऊ थाने (Bangarmau Thana Unnao) में तैनात मुख्य आरक्षी दीप सिंह है.
एसपी ने किया निलंबित..
उन्नाव पुलिस अधीक्षक (unnao viral video) ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेती हुए मुख्य आरक्षी दीप सिंह (Unnao Constable Deep Singh) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. एसपी ने अपने बयान में कहा है कि वीडियो में दिख रहे मुख्य आरक्षी को निलंबित कर विभागीय कार्यवाही की जा रही है.