
Big Breaking:एसआईटी की पूछताछ में टूटा यौन उत्पीड़न का आरोपी स्वामी चिन्मयानंद..कबूली यह बात!
शुक्रवार सुबह अपने आश्रम से एसआईटी टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया यौन उत्पीड़न का आरोपी एसआईटी की शुरुआती पूछताछ में ही टूट गया..लेक़िन इस मामले में आरोप लगाने वाली छात्रा से भी एसआईटी पूछताछ करेगी..
डेस्क:बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद को आज सुबह एसआईटी ने उसके आश्रम से गिरफ्तार कर लिया था।इसके बाद एसआईटी ने स्वामी चिन्मयानंद को कोर्ट में पेश किया जहां चिन्मयानंद ने अपने जुर्म को स्वीकार कर लिया है।स्वामी ने पीड़िता लड़की से मसाज कराने की बात स्वीकार कर ली है।

इस बारे में एसआईटी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कई अहम जानकारियां दी।एसआईटी ने बताया कि आरोप लगाने वाली छात्रा और चिन्मयानंद के बीच करीब 200 बार बातें हुई हैं।
इसके अलावा एसआईटी ने यह भी बताया कि चिन्मयानंद से फिरौती मांगने वाले युवकों और छात्रा की भी आपस में बातचीत होती थी।

इस पूरे मामले की जांच कर रही एसआईटी की टीम ने बताया कि इस पूरे मामले में छात्रा भी जांच दायरे में है क्योंकि क़रीब 200 बार फोन से लड़की की चिन्मयानंद से बाते हुई हैं।जो कई तरह के सवाल खड़े कर रही है।इस लिए इस मामले में लड़की से भी पूछताछ की जाएगी।
एसआईटी की जांच के बाद कुछ ऐसे तथ्य निकल कर सामने आ सकते हैं जो इस केस को नई दिशा देंगे।
